Uttar Pradesh

Chitrakoot Crime News: लव, सेक्स और धोखा, पीड़िता ने SP से लगाई गुहार, न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी



अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक युवती ने ट्रक चालक युवक पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. न्याय की फरियाद लेकर युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. साथ ही कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगी.

दरअसल मामला चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाला मुकेश नाम का युवक ट्रक चलाने का काम करता है. जो 4 साल पहले संपर्क में आया था. आरोपी मुकेश ने उससे शादी करनी का झांसा देकर अपने प्यार के जल में फंसा लिया और उसके साथ बलात्कार किया. यह सिलसिला करीब 4 साल से चला रहा था. वह लगातार उससे शादी करने की बात कह रही थी, लेकिन आरोपी युवक उसकी बात को टाल देता था और कहता था कि आगे आने वाले समय मे शादी कर लूंगा.

लड़की के पिता ने रंगे हाथों पकड़ापीड़िता का कहना है कि, आरोपी युवक अक्सर अपने ट्रक में बुलाकर उसके साथ संबंध बनाता था. बीते 4 जनवरी को भी आरोपी मुकेश ने उसे अपने ट्रक में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. तभी उसके पिता ने उनको रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों के अवैध संबंधों का खुलासा हो गया. पिता के पूछने पर पीड़िता ने आरोपी युवक से शादी करने की बात कहने लगी. जिस पर आरोपी युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया. ऐसे में युवती अपनी फरियाद लेकर राजापुर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.

न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनीराजापुर थाने में जब पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता युवती न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला का कहना है कि एक पीड़िता द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है. जिसको राजापुर थाने को भेजा गया है. साथ ही कहा कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Crime News, Rape, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:36 IST



Source link

You Missed

Expert shares 7 essential tips to reduce men's acid reflux and cancer risk
HealthNov 13, 2025

विशेषज्ञ ने 7 महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए हैं जो पुरुषों के एसिड रिफ्लक्स और कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं

न्यूयॉर्क, 13 नवंबर (एवाम का सच) – गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) दोनों पुरुष और महिलाओं को प्रभावित करता…

Scroll to Top