Uttar Pradesh

Chitrakoot Crime News: खेत की रखवाली करने गए किसान की गला घोटकर हत्या, परिजनों से मांगी रंगदारी, जानिए पूरा मामला



रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में खेत की रखवाली करने गए किसान की डंडे से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वारदात की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी वृंदा शुक्ला पहुंचकर मौके का मुआयना किया. वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है.

दरअससल मामला कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खरौंध गांव निवासी प्यारे लाल पुत्र सूरिज पाल अपने घर से 100 मीटर लगभग दूर स्थित खेत में बने डेरा में सोने के लिए जाते थे. शनिवार को भी घर में खाना खाने के बाद रात्रि 8 बजकर 30 मिनट के लगभग सोने के लिए अपने बाड़े में गए. जहां उनकी गला घोटकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई सरजो प्रसाद ने बताया कि डेरा के पास ही गांव के चंद्रपाल का भी डेरा बना हुआ है. जिसके पुत्र अजय ने सबसे पहले देखा कि प्यारे लाल का शव जमीन पर पड़ा है. शरीर में कई स्थानों पर खरोंच के निशान भी बने थे. ऐसा लग रहा था कि गला दबाने के बाद डंडे से भी गला को दबाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवघटना से मृतक की पत्नी सवारिया देवी को रो रोकर बुरा हाल है. मृतक किसान के चार पुत्र व चार पुत्रियां हैं. 21 बीधे जमीन है, जिसमें मृतक खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. मृतक के भाई सरजों ने बताया कि किसी से दुश्मनी नहीं थी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि एक किसान का शव खेत मे पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसपर मैं और बड़े अधिकारियों ने घटना स्थल का निरक्षण किया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासा के लिए पड़ताल की जा रही है.

मोबाइल नंबर लिख मांगी रंगदारीजानकारी के मुताबिक जिस बाड़े में किसान का शव मिला है. उस स्थान पर घटना को अंजाम देने वालों ने दीवार पर एक मोबाइल नंबर भी लिख दिया है. जिसमें कहा गया है कि इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर तीन लाख रुपये भेजवा देना. बताया जा रहा कि यह मोबाइल नंबर पहाड़ी विकास खंड क्षेत्र किसी सचिव के नाम दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradeshFIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 23:44 IST



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top