अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में असामाजिक तत्त्वों ने एक डॉक्टर की पिटाई की. इन बदमाशों ने डॉक्टर का पर्स और उनकी सोने की अंगूठी छीन ली. पीड़ित डॉक्टर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.यह मामला पहाड़ी थाने के कस्बे का है. यहां राजापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वे ड्यूटी के लिए कल रात 10:00 बजे पोस्टमॉर्टम हाउस जा रहे थे, तभी पहाड़ी कस्बे के पास उनकी कार के आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा दिया. नतीजतन उनकी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई. तभी पीछे से आ रहे कार सवार बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर उनके साथ मारपीट की और उनका पर्स व सोने के अंगूठी छीन ली. जब उन्होंने शोर मचाया तो पास के पेट्रोलपंप कर्मियों ने आकर उनकी जान बचाई.डॉक्टर प्रमोद कुमार की तहरीर लेकर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए उन्हें भेजा है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. पहाड़ी थाने के थाना प्रभारी का कहना है कि कल रात डॉक्टर प्रमोद कुमार की गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई थी और रोहित तिवारी नाम के व्यक्ति की चार पहिया से भी टक्कर हो गई थी. डॉक्टर ने चार पहिया वाहन सवार लोगों पर मारपीट और पर्स व सोने की अंगूठी छीनने की तहरीर दी है. दूसरे पक्ष के रोहित तिवारी ने भी डॉक्टर पर गाली गलौज और टक्कर करने की तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है..FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 22:53 IST
Source link
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

