अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में रेलवे ट्रैक किनारे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मारे गए शख्स की पहचान धनराज के रूप में हुई है. धनराज के परिजनों ने 20 रुपये के विवाद को लेकर हत्या आरोप गांव के ही अशोक यादव पर लगाया है.यह वारदात शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के तराव गांव की है. यहां धनराज नाम का युवक गांव में ही चाट का ठेला लगाता था. 5 दिन पहले अशोक यादव नाम के युवक ने धनराज से 20 रुपये की उधार चाट खाई थी. जब धनराज ने कल उससे उधार के 20 रुपये मांगे तो अशोक यादव गाली गलौज करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई. तभी लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़वा दिया. इस दौरान अशोक यादव ने धनराज को देख लेने की धमकी दी थी.देर शाम धनराज चाट का ठेला बंद कर घर चला गया. अगले दिन की दुकानदारी के लिए चाट का सामान लेने धनराज बाहर निकला, लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा. रात हो गई तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं जीआरपी पुलिस ने धनराज का शव रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद कर उसे शिवरामपुर चौकी पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद पता चला कि धनराज की हत्या कर दी गई है. जैसे ही शिवरामपुर पुलिस ने वारदात की सूचना धनराज के परिजनों को दी परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोपी अशोक यादव पर 20 रुपये के विवाद को लेकर उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. अभी कुछ कह पाना मुश्किल होगा. युवक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है..FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 07:03 IST
Source link
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

