चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाल रंग से तौबा, हर तरफ सफेद ही सफेद, विराट की जर्सी के लिए मची लूट| Hindi News

admin

चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाल रंग से तौबा, हर तरफ सफेद ही सफेद, विराट की जर्सी के लिए मची लूट| Hindi News



RCB vs KKR: आईपीएल को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. 8 मई को सस्पेंड होने के बाद एक बार फिर आईपीएल का खुमार चारो तरफ छा चुका है. चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है. हमेशा यह मैदान लाल समंदर सा नजर आता है, लेकिन आज सफेद जर्सी की होड़ मची हुई है. 12 मई को विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब विराट को यादगार विदाई देने के लिए 18 नंबर की सफेद जर्सी के लिए चिन्नास्वामी में होड़ मची नजर आई. 
कोहली का रिटायरमेंट दे गया झटका
8 मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. विराट के भी चर्चे तेज हो चुके थे, लेकिन 10 हजार रन की दहलीज पर खड़े कोहली से फैंस को उम्मीद नहीं थी. कोहली ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर सभी को झटका दे दिया. कई बड़े-बड़े दिग्गज भी यह कहते दिखे कि कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी था. पत्नी अनुष्का भी भावुक दिखीं. अब फैंस कोहली को एक यादगार विदाई देने की तैयारी में जुटे हैं. 
वायरल हो रहा वीडियो
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर से कई वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें 18 नंबर की सफेद जर्सी के लिए लूट मची नजर आई. सभी फैंस वीडियो में सफेद जर्सी खरीदते नजर आ रहे हैं. कई फैंस विराट की 18 नंबर की जर्सी में गजब के पोज देते नजर आए. कोहली का संन्यास फैंस को कचोट गया है, संन्यास के बाद विराट पहली बाद मैदान में उतरेंगे तो नजारा देखने लायक होगा. 
(@CricCrazyJohns) May 17, 2025

विराट ने किया था इमोशनल पोस्ट
विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट लेने के दौरान लिखा था, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा।. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.’
ये भी पढ़ें… अविश्वसनीय: 2,356,526,010 रुपये… विराट की नेट वर्थ की दोगुनी सालभर की कमाई, ये है दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी
विराट ने आगे लिखा, ‘जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.’



Source link