Woman lose weight wrongly: शरीर का मोटापा कम करने के लिए लोग एक्सरसाइज, डाइटिंग, सप्लीमेंट, योगा जैसे कई तरीके इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ लोगों पर जल्दी पतला होने की सनक इतनी हावी होती है, वो गलत और खतरनाक रास्ता अपना लेते हैं. तेजी से वेट लॉस करने का ऐसा ही खतरनाक रास्ता एक चीनी लड़की ने अपना लिया था. जिसके बाद उसने 1 साल में 40 किलोग्राम वजन तो घटा लिया, लेकिन साथ में जान को खतरे में भी डाल दिया.
1 साल में घटाया 40kg वजन, मगर हो गया ऐसा हालचीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेबेई प्रांत की एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद तेजी से वजन कम करने के लिए एक्सट्रीम डाइटिंग (Extreme dieting to lose weight fast) शुरू कर दी थी. जिसका नतीजा दिखा भी और महिला सिर्फ एक साल के अंदर 40 किलोग्राम वजन घटाकर 65 किलोग्राम से 25 किलोग्राम की हो गई. लेकिन फास्ट वेट लॉस करने की सनक उसके लिए नुकसानदायक साबित हुई. जिसके कारण उसे मल्टीपल ऑर्गन फेलियर, कुपोषण, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर, गंभीर हेयर लॉस, पीरियड्स रुक जाने जैसी समस्याएं हो गई. महिला की हालत को देखकर डॉक्टर के होश उड़ गए थे और उन्होंने उसे एनोरेक्सिया नर्वोसा नाम के ईटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित बताया.
Anorexia Nervosa: एनोरेक्सिया नर्वोसा क्या है?मायोक्लीनिक के मुताबिक, एनोरेक्सिया डिसऑर्डर एक ईटिंग डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज का असामान्य तरीके से वजन बहुत कम हो जाता है. इस डिसऑर्डर के मरीज को वजन बढ़ने से बहुत डर लगता है और वे स्वस्थ वजन को लेकर काफी भ्रम में जीते हैं. इस डिसऑर्डर में व्यक्ति वजन को कम करने के लिए खतरनाक और असामान्य तरीके अपना लेता है, जिससे उनकी जिंदगी जोखिम में पड़ जाती है. चीनी महिला ने भी ऐसा ही जोखिम उठाया था कि जिसमें उसने अपने खानपान को बुरी तरह सीमित कर दिया था.
Anorexia Nervosa Symptoms: एनोरेक्सिया नर्वोसा के लक्षण क्या हैं?
अत्यधिक वजन कम होना
असामान्य पतला होना
तेजी से वजन घटना
थकान रहना
नींद ना आना
चक्कर आना और बेहोशी
बालों का तेजी से गिरना
कब्ज और पेट दर्द
लो ब्लड प्रेशर
डिहाइड्रेशन
चिड़चिड़ापन
उदासी, आदि
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

