Health

Child eyesight has become weak start feeding him these 5 things | बच्चे की Eyesight हो गयी है कमजोर, खिलाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, उतर जाएगा चश्मा



आंखें हमारे शरीर का वो अमूल्य हिस्सा हैं, जिनकी मदद से हम दुनिया की खूबसूरती को देख पाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी का कम होना एक आम समस्या है. लेकिन आज के समय में छोटी उम्र से ही बच्चों की आंखों पर भी मोटा चश्मा चढ़ जाता है.
इसका एक कॉमन कारण है स्क्रीन टाइम का बढ़ना. यानी की यदि आपका बच्चा ज्यादा मोबाइल, टीवी देखता है तो उसकी आंखों की रोशनी कम हो सकती है.  हालांकि खराब खानपान की वजह से भी ये समस्या होती है. ऐसे में यदि आपके बच्चे के आंखों पर भी छोटी उम्र से ही चश्मा चढ़ गया है. तो लेंस का नंबर कम करने और आंखों की रोशनी को बूस्ट करने के लिए ये 5 फूड्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 
हरी पत्तेदार सब्जियां
पालक, गोभी, सरसों का साग जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां ल्यूटिन और कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं. ये दोनों ही पोषक तत्व आंखों के रेटिना को सुरक्षा प्रदान करते हैं. साथ ही आंखों की रोशनी को भी बढ़ाते हैं.
इसे भी पढ़ें- आंखों की नसें खराब कर देती है डायबिटीज, कमजोर नजर को पैनी करने के लिए आजमाएं ये उपाय
 
नारंगी फल
नारंगी रंग के फल और सब्जियां-जैसे शकरकंद, गाजर, कैन्टलोप, आम और खुबानी-बीटा-कैरोटीन में उच्च होते हैं, जो विटामिन ए का एक रूप है. इससे आंखों की कम होती रोशनी में सुधार होता है. खासतौर पर रतौंधी में बहुत मददगार साबित होता है. 
मछली सैल्मन, टूना जैसी ऑयली फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. ये फैटी एसिड आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इससे ड्राई आइस की समस्या से छुटकारा के साथ रेटिना में डैमेज से फास्ट रिकवरिंग में मदद मिलती है. 
बेरीज
स्ट्रॉबेरी, क्रैनबेरी, ब्लैकबेरी और ब्लूबेरी आंखों के लिए सुपरफूड्स माने जाते हैं. इसमें विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं. यह रोशनी को बढ़ाने के साथ आंखों से संबंधित प्रॉब्लम के जोखिम को करने का काम करती हैं.
केला
केला विटामिन ए  और पोटेशियम का भी एक बेहतरीन स्रोत है जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. विटामिन ए कॉर्निया की रक्षा करता है, जो अच्छी दृष्टि के लिए आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- वेट लॉस को आसान बना देगा केला, डाइट में ऐसे करें शामिल

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 
 



Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Scroll to Top