चिकन-मछली… चाय और काफी, टेस्ट मैच में ब्रेक के दौरान क्या खाते-पीते हैं क्रिकेटर? खुल गया बड़ा राज

admin

चिकन-मछली... चाय और काफी, टेस्ट मैच में ब्रेक के दौरान क्या खाते-पीते हैं क्रिकेटर? खुल गया बड़ा राज



इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप ने खुलासा किया कि एक टेस्ट मैच में ब्रेक के दौरान क्रिकेटर्स क्या खाते-पीते हैं. ओली पोप के मुताबिक जो क्रिकेटर्स बल्लेबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो वे लंच ब्रेक में चिकन, मछली या पास्ता खाते हैं. वहीं, क्रीज पर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज प्रोटीन शेक और केला खाना पसंद करते हैं. ओली पोप ने यह भी बताया कि चाय ब्रेक में हमेशा चाय ही नहीं पी जाती, बल्कि अक्सर क्रिकेटर्स कॉफी पीते हैं.
टेस्ट मैच में ब्रेक के दौरान क्या खाते-पीते हैं क्रिकेटर?
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए ओली पोप ने खुलासा किया कि खिलाड़ियों की खाने की आदतें इस बात पर निर्भर करती हैं कि वे मैदान पर हैं या नहीं. ओली पोप ने लंच ब्रेक के दौरान अपनी डाइट के बारे में भी खुलासा किया है. ओली पोप ने कहा, ‘आम तौर पर चिकन, मछली और पास्ता के साथ जितना हो सके शरीर में ताकत पाने की कोशिश करता हूं. अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं ज्यादा नहीं खाता हूं, क्योंकि मेरा शरीर ज्यादा खाना नहीं मांगता.’
खुल गया बड़ा राज
ओली पोप ने आगे कहा, ‘मैं दिन भर बल्लेबाजी करने के लिए हैवी लंच की बजाय सादा खाना पसंद करता हूं. इसलिए मैं प्रोटीन शेक और एक केला लेता हूं. अगर मैं पूरे दिन बल्लेबाजी करता हूं, तो दिन के अंत तक मैं मुश्किल ही कुछ खा पाता हूं, क्योंकि पेट भरना काफी मुश्किल होता है, इसलिए दिन के अंत में ऊर्जा मिलती है.’
चाय ब्रेक में हमेशा चाय ही नहीं पी जाती
एक टेस्ट मैच में ‘टी ब्रेक’ की बात करें तो यह ब्रिटिश कलचर का हिस्सा है. ओली पोप ने स्वीकार किया कि ‘टी ब्रेक’ हमेशा चाय की चुस्की लेने तक सीमित नहीं होता. ओली पोप ने कहा, ‘कुछ लोग चाय लेना पसंद करते हैं. मैं आमतौर पर कॉफी पीता हूं. कभी-कभी, बारिश या किसी और वजह से देरी होने पर एक कप चाय पी लेता हूं.’
मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत बराबरी हासिल करना चाहता है. भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की. टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे. भारत ने आखिरी बार अगस्त 2014 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया करीब 11 साल बाद यहां टेस्ट खेलने उतरेगी. इसका मतलब है कि मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश सदस्यों के लिए मैनचेस्टर में एक नया अनुभव होगा. इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 33 जीते, 15 हारे और 36 मैच ड्रॉ रहे.



Source link