Uttar Pradesh

Chief Minister Yogi Adityanath praised the work of disabled kids – News18 Hindi



दिव्यांग बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री दीपावली पर खुशियां बाटते यह दिव्यांग बच्चें लखनऊ के परवरिश स्कूल में पढ़ते है जो निराला नगर स्तिथ है.इनकी दिव्यांगता कलाकारी के आड़े नहीं आयी. दिव्यांग बच्चों की कलाकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जब सराहा गया तो दिव्यांगों के हौसलों को मिली नई उड़ान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर नारे का असर देखने को मिल रहा है. जिसमें अधिकतर युवा आत्मनिर्भर के तहत कार्य कर अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहें हैं.वहीं इस नारे को सार्थक रूप से धार देने के लिए दिव्यांगों द्वारा भी बेहतरीन पहल की गई है. उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट बनाए हैं जो कि सभी लोगों को काफी पसंद आ रहे है.दीपावली पर खुशियां बाटते यह दिव्यांग बच्चें लखनऊ के परवरिश स्कूल में पढ़ते है जो निराला नगर स्तिथ है.इनकी दिव्यांगता कलाकारी के आड़े नहीं आयी. दिव्यांग बच्चों की कलाकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जब सराहा गया तो दिव्यांगों के हौसलों को मिली नई उड़ान.दिव्यांग बच्चों द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान बनाये गए दिवाली के सामान में जैसे दीपक, मोमबती, कुशन कवर, लटकन, लिफ़ाफे, ज्वेलरी, जूट के थैले, रुमाल, फेस मास्क, चादरें की सेल लखनऊ के दिवाली मेले में लगाई गई है.

लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान इन बच्चों के शिक्षक ने बताया कि बच्चों को एक-एक करके काम सिखाते है और धीरे-धीरे बच्चे सिख लेते हैं. जैसे तार में अलग अलग करके मोती डालना, दियों में रंग भरना, सिलाई करना और मोमबत्ती बनाना.साथ ही यह स्पेशल चिल्ड्रन है और इनके मन और मूड को संभालना थोडा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इन बच्चों को सिर्फ प्यार चाहिए होता है. कुछ बच्चे योगा भी बहुत अच्छी तरह से करतें हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Delhi court acquits man accused of firing at police personnel in 2019, raises 'serious doubts' in prosecution's case
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली कोर्ट ने 2019 में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को बरी किया, नोटिस किया ‘गंभीर’ जांच में लापरवाही

अदालत ने कहा कि अभियोजन की कहानी पुलिस द्वारा प्राप्त गोपनीय जानकारी से शुरू होती है, जहां आरोपित…

गेहूं की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म, गेहूं की कम दिनों में पकने वाली किस्म, गेहूं रोग प्रतिरोधक किस्म, गेहूं की टॉप 5 किस्म के नाम, लोकल 18, High yielding wheat variety, short duration wheat variety, disease resistant wheat variety, names of top 5 wheat varieties, Local 18
Uttar PradeshOct 27, 2025

अब आंधी-तूफान की चिंता नहीं… गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा

गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म…

Scroll to Top