Last Updated:August 16, 2025, 12:05 ISTवीकेंड चल रहा है, ऐसे में लोग घूमने के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पर भीड़भाड़ होती है. ऐसे में अगर आप कानपुर में रहकर अच्छी जगह तलाश रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऑप्शंस दे रहे हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. आइए जानते है कुछ बेहतरीन लोकेशन… यह लंबा वीकेंड चल रहा है, ऐसे में ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पर भीड़भाड़ है. वहीं, अगर आप कानपुर में ही अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो ऐसी जगहें हैं जहां आप समय बिता सकते हैं, जिसमें कानपुर प्राणीउद्यान भी शामिल है. यहां 1000 से अधिक वन्य जीव मौजूद हैं, जिनकी सबसे अधिक प्रजाति यहां पाई जाती है. यहां जाकर आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. वहीं आप कानपुर के आउटकर्ट्स पर जाकर भी अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. इसमें सबसे पास आपको शिवराजपुर में खेरेश्वर मंदिर जाना चाहिए. यह मंदिर आस्था के साथ-साथ बेहद खास है क्योंकि इसके पीछे एक प्रचलित कहानी है कि अश्वत्थामा आज भी यहां प्रथम पूजन करते हैं. जब मंदिर सुबह खोला जाता है, तो यहां पहले से ही पूजा हुई मिलती है. इसके साथ ही यह गंगा किनारे के नजदीक है, जहां घाट पर जाकर आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. वहीं कानपुर के अटल घाट पर भी आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. यह घाट गंगा किनारे बनाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आ चुके हैं. इसके आसपास गंगा बैराज और बोर्ड क्लब भी हैं, इसलिए आप यहां अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. कानपुर में यह एक अच्छी टूरिस्ट प्लेस में से एक है. जब भी कानपुर की बात की जाती है, तो बिठूर का भी नाम लिया जाता है. बिठूर से ही कानपुर की क्रांति की शुरुआत हुई थी और यहां कई घाट और ऐतिहासिक इमारतें आज भी मौजूद हैं, जो कानपुर के इतिहास को बयां करती हैं. आप अपने परिवार और बच्चों के साथ यहां जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा बिठूर में कई अन्य पर्यटन स्थल भी हैं, जहां आप समय बिता सकते हैं, जिसमें इस्कॉन टेंपल, राधा माधव मंदिर, सीन मंदिर और बिठूर के कई घाट शामिल हैं. वहीं, कानपुर महानगर में, अगर आप कहीं दूर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप मोती झील पर भी अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. यहां आपको सुंदर झील में बोटिंग करने का मौका भी मिल सकता है. इसके साथ ही पार्क में आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं और बाहर खाने-पीने के कई ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं. First Published :August 16, 2025, 12:05 ISThomelifestyleपिकनिक के लिए परफेक्ट, ये है बेस्ट जगह, यहां अश्वत्थामा करते हैं पूजा, जानें