Uttar Pradesh

छठ पर्व पर हिंडन के आसपास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, दिल्‍ली की ओर जाने वाले वाहन चालक जरूर ध्‍यान दें



गाजियाबाद. छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्‍लान तैयार किया है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. यह डायवर्जन 30 अक्‍तूबर को दोपहर से लेकर 31 अक्‍तूबर को पर्व समाप्ति तक लागू रहेगा.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 30 व 31 अक्‍तूबर को छठ पर्व के अवसर पर जनपद में वैशाली सेक्टर 3-4 की पुलिया, छिजारसी में छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इस दौरान 30 अक्‍तूबर को दोपहर से दोपहर 12 बजे से लेकर 31 अक्‍तूबर पर्व समाप्ति तक यातायात डायवर्जन किया जायेगा. कई जगह वैकल्पिक पार्किंग भी बनाई गई है, जहां पर श्रद्धालु वाहन पार्क सकेंगे.
यहां रहेगा डायवर्जन
. नया बस अड् से मोहननगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 30 अक्‍तूबर दोपहर 12 बजे से दिनांक 31 अक्‍तूबर कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ये सभी वाहन नई लिंक रोड सिद्धार्थ विहार, एनएच -9 होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे तथा आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों को भी डायर्वट किया जा सकता है.
. मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 30 अक्‍तूबर दोपहर 12 बजे से 31 को कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ये सभी वाहन मोहननगर से यूपीगेट, एनएच- 09 होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे तथा आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों को भी डायर्वट किया जा सकता है.
.हिण्डन मोक्ष द्वार से कोई भी वाहन हिण्डन पुल से कनावनी की ओर नहीं जा सकेगा. ये सभी वाहन मोहननगर/एनएच-09 होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. हिण्डन पुलिस चौकी से कनावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ये सभी वाहन मोहननगर / एनएच-09 होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
.कनावनी की ओर से हिण्डन पुलिस चौकी की ओर आने वाले सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. ये सभी वाहन मोहननगर / एनएच-09 होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
. गौड़ ग्रीन कट एनएच-09 से इंदिरापुरम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
गाजीपुर की ओर से नहर मार्ग पर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन इंदिरापुरम / गौर ग्रीन की ओर पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
.डीपीएस सिद्धार्थ बिहार से रेलवे हिण्डन पुल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
.भोपुरा से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन नागद्वार राजनगर एक्सटेन्शन होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
.मोहननगर की ओर से आने वाले ऋद्धालुओं के वाहन हज हाउस पर स्थित पार्किंग पर पार्क होंगे.
. मोहननगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हज हाउस पर स्थित पार्किंग पर पार्क होंगे.
. मेरठ तिराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन मोक्ष धाम पर स्थित पार्किंग पर पार्क होंगे. कनावनी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन हिण्डन रेलवे पुल से पहले स्थित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे.
. अर्थला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन इंदिरा प्रियदर्शनी स्थित पार्किंग में पार्क होंगे. उपरोक्त डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संसोधन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad SP Traffic, Traffic JamFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 16:30 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top