Uttar Pradesh

छठ पूजा पर नोएडा में रहेगा डायवर्जन, जानें पूरा रूट प्‍लान



नोएडा. छठ पूजा को ध्‍यान में रखते हुए और लोगों को सुविधा से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा. इसके तहत महामाया फ्लाई ओवर से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. यातयात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि डायवर्जन प्‍लान देखकर ही घर से निकलें.

यातायात पुलिस के अनुसार महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर सरिता विहार दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्ग, हरनंदी पुल, कुलेसरा पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था प्रभावी होगी. इसके अलावा जहां-जहां भी घाट बने हैं, वहां यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जिससे छठ व्रतियों को परेशानी और जाम का सामना नहीं करना पड़े.

डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव के अनुसार नोएडा में छठ पूजा के लिए किसी प्रकार की समस्या होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर सकते हैं. ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जाएगा. वाहन चालकों को डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाना होगा. जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा. महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर से सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाईओवर समाप्ति पर गौशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जाएगा.

आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा. हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-2 जाने वाला भारी यातायात आवश्यकता पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा.
.Tags: Greater noida news, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 17:57 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 26, 2025

७० सालों से मशहूर है फिरोजाबाद की यह गजक, ड्राई-फ्रूट्स से होती है तैयार, स्वाद के दीवाने हैं लोग, विदेशों तक है डिमांड।

फिरोजाबाद की मशहूर गजक: सर्दियों की शुरुआत के साथ फिरोजाबाद की 70 साल पुरानी जैन गजक भंडार की…

Scroll to Top