Uttar Pradesh

छठ पूजा के दिन करें यह उपाय, सूर्य देव हो जाएंगे प्रसन्न, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या:छठ पूजा का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व प्रत्येक साल दीपावली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस दिन सूर्य देव और छठ मइया के विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. उन्हें अर्ध दिया जाता है. कहा जाता है ऐसा करने से संतान की लंबी आयु होती है. महिलाएं 36 घंटे का व्रत भी रखती है. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस दिन कुछ उपाय करने से छठी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है तो चलिए जानते हैं छठ पूजा में कौन सा उपाय करना चाहिए.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार छठ का महापर्व 19 नवम्बर को मनाया जाएगा.चार दिवसीय इस व्रत की शुरुआत नहाय खाय से 17 नवम्बर से होगी.17 नवम्बर दिन शुक्रवार को नहाय खाएं तो 18 नवम्बर दिन शनिवार खरना. इसके अलावा 19 नवम्बर दिन रविवार को छठ पूजा (डूबते हुए सूर्य को अर्घ) तो वही 20 नवंबर दिन सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ के साथ इसका समापन होता है.

छठ पूजा के दिन करें ये उपाय

छठ पर्व के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद पूर्व दिशा में मुख करके कुश के आसन पर बैठें. एक पटरे पर सफेद कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर सूर्यदेव का चित्र स्थापित करें. पंचोपचार से सूर्यदेव की पूजा करें और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं. सूर्य देव की पूजा में उन्हें लाल फूल जरूर चढ़ाएं.

ऐसा करने से सूर्यदेव होंगे प्रसन्नछठ पर्व के दिन सुबह स्नान करने के तुरंत बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य दें, इसके बाद गुड़ और कच्चे चावल को बहते हुए जल में प्रवाहित करें. सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए. इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.छठ पर्व की सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ्य दें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठ जाएं. अब रुद्राक्ष की माला से सूर्य के मंत्र का जाप करें.

ये दान करने से मनोकामना होगी पूरी

छठ के दिन तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से भी सूर्य दोष कम होता है. इसके साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान देने से भी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.Tags: Chhath Puja, Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 08:39 IST



Source link

You Missed

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Trump Again Claims He Stopped India-Pakistan Conflict Through Tariffs
Top StoriesNov 7, 2025

ट्रंप फिर दावा करते हैं कि उन्होंने टैरिफ़ के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के संघर्ष को रोक दिया

वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने व्यापार करों का उपयोग…

Scroll to Top