Uttar Pradesh

छठ महापर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को लेकर अलर्ट पर DDU रेल मंडल, डीडीयू और गया जंक्शन पर विशेष निगरानी

छठ महापर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को लेकर अलर्ट पर डीडीयू रेल मंडल

डीडीयू रेल मंडल ने छठ महापर्व के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। इसी संबंध में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। दरअसल, बैठक का मुख्य उद्देश्य छठ पर्व के बाद यात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था बनाए रखना था। मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और उन्हें निर्बाध, सुरक्षित एवं स्वच्छ यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।

सुरक्षा और निगरानी पर विशेष जोर
डीआरएम ने निर्देश दिया कि मंडल नियंत्रण कक्ष (वार रूम) की सीसीटीवी प्रणाली पूर्ण रूप से कार्यशील रहे और सभी नामित कर्मचारी चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। उन्होंने प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं
होल्डिंग एरिया: डीडीयू जंक्शन और गया जंक्शन पर बनाए गए होल्डिंग एरिया (प्रतीक्षा क्षेत्र) में यात्रियों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, जिन यात्रियों की ट्रेन आने में देरी है, वे आवश्यक सुविधाओं से युक्त इस होल्डिंग एरिया का लाभ उठा सकते हैं।

कर्मचारियों की तैनाती: डीडीयू जंक्शन और गया जंक्शन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और टिकट निरीक्षकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सूचना प्रसारण: यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनों, प्लेटफॉर्म परिवर्तन और सुरक्षा संबंधी सूचनाएं निरंतर प्रसारित करने को कहा गया।

चिकित्सा सहायता: गया एवं डीडीयू स्टेशनों पर चिकित्सा सहायता के लिए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और सहायता बूथ को सदैव सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पूजा स्पेशल ट्रेनों में खान-पान की सुविधा
डीआरएम ने आज चलने वाली 03641 गया–शकूरबस्ती और 03263 दानापुर–शकूरबस्ती एकतरफा अनारक्षित पूजा विशेष रेलगाड़ियों के लिए ट्रेन साइड वेंडिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। डीडीयू जंक्शन के बाद इन ट्रेनों का ठहराव सीधे गाजियाबाद है। इसलिए गया और डीडीयू स्टेशनों पर ट्रॉली के माध्यम से फूड पैकेट्स, जनता मील, पानी और बिस्किट आदि की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी और कोच के पास लगातार इसकी घोषणा की जाएगी।

डीआरएम उदय सिंह मीना ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ इन व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से लागू रखने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।

You Missed

CBI takes over Uttarakhand paper leak case, names four accused
Top StoriesOct 29, 2025

सीबीआई ने उत्तराखंड पेपर लीक मामले को अपने हाथ में लिया, चार आरोपियों के नाम जारी किए

देहरादून: छात्र अभ्यर्थियों द्वारा व्यापक प्रदर्शन के बाद, उत्तराखंड sub-ordinate सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में…

authorimg

Scroll to Top