छोटी काशी को मिली बड़ी सौगात! गोला और मैलानी स्टेशन VIP लुक में चमके, PM मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

admin

अब उत्तराखंड सरकार खुद करेगी आपके होमस्टे का प्रमोशन! बस करना होगा ये काम

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. लंबे समय से जिन दो रेलवे स्टेशनों की हालत को लेकर लोग शिकायत करते आ रहे थे, उन्हें अब एक नई पहचान मिल गई है. गोला गोकर्णनाथ और मैलानी रेलवे स्टेशन अब आधुनिक और आकर्षक बन चुके हैं. ये सब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संभव हुआ है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इन दोनों स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया.

पहले बात करते हैं गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन की, जिसे लोग ‘छोटी काशी’ के नाम से जानते हैं. सावन के महीने में यहां लाखों शिवभक्त आते हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. लेकिन अफसोस की बात ये थी कि इतना बड़ा धार्मिक केंद्र होने के बावजूद यहां के स्टेशन की हालत काफी खराब थी. लेकिन अब, 6.65 करोड़ रुपये की लागत से इसे पूरी तरह से बदला गया है. स्टेशन पर 900 वर्ग मीटर में नया आकर्षक फसाड, 156 वर्ग मीटर में पोर्च एरिया, 600 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग स्पेस, और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं बनाई गई हैं. इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

18 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेश का हुआ कायाकल्पवहीं, मैलानी रेलवे स्टेशन एक अहम जंक्शन है. यहां से दुधवा नेशनल पार्क के लिए मीटर गेज ट्रेन भी जाती है, उसका कायाकल्प तो और भी भव्य तरीके से हुआ है. 18 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन को मॉडर्न रूप दिया गया है. अब यहां यात्रियों के लिए भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नए टिकट काउंटर, मॉडर्न टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

पोर्च पार्क का भी हुआ निर्माणइतना ही नहीं, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई गई है, नए यात्री शेल्टर, डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन सिस्टम, और यहां तक कि पोर्च पार्क का भी निर्माण हुआ है. ये सारी सुविधाएं अब इस स्टेशन को सिर्फ एक ट्रांजिट प्वाइंट नहीं, बल्कि एक टूरिज्म एक्सपीरियंस बना देंगी. इस मौके पर गोला गोकर्णनाथ में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अमन गिरी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और कई गणमान्य लोग शामिल रहे. लोगों ने विकास की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब यात्रियों को स्टेशन पर ठहरने, सफर करने और इंफॉर्मेशन पाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:  कभी था डर का अड्डा, अब VIP जैसी सुविधाएं, सुरेमनपुर स्टेशन को PM मोदी ने दी नई पहचान

पीएम मोदी ने किया उद्धघाटनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पूरे कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि रेलवे सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश के छोटे-बड़े सभी स्टेशनों को इसी तरह से अमृत भारत योजना के तहत नया रूप दिया जाएगा.

लोगों की खुशी इस बात से भी झलक रही थी कि अब उन्हें स्टेशन के गंदे वॉशरूम, अंधेरे प्लेटफार्म और जानकारी के लिए परेशान होने वाले दिनों से निजात मिल गई है. खास बात ये है कि अब यहां धार्मिक, पर्यटन और सामान्य यात्रियों को एक साथ फायदा होगा.

Source link