Uttar Pradesh

छोटा हरिद्वार में क्यों होती हैं लोगों की डूबने से मौत? महंत ने विस्तार से किया खुलासा



विशाल झा/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार में गंगा स्नान एवं पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैं. दिल्ली-एनसीआर का एकमात्र गंगा घाट होने के कारण यहां पर हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. कई बार छोटा हरिद्वार से लोगों के डूबने की खबरें सामने आती हैं. लेकिन ऐसा क्यो होता है? इसकी वजह हमने जानने की कोशिश की.

छोटा हरिद्वार के महंत मुकेश गोस्वामी ने नदी में उतरकर उसकी बनावट के बारे में विस्तार से बताया. दरअसल, छोटा हरिद्वार में घाट की सीढ़ियां खत्म होने के बाद कुछ दूरी तक जमीन एकदम समतल है. लेकिन थोड़ा आगे जाने पर एक तीव्र ढलान है. ये तीव्र ढलान काफी चिकनी और फिसलन भरी है.

तीव्र ढलान के कारण तेजी से बढ़ जाता है जलस्तरमहंत मुकेश गोस्वामी बताते हैं कि जब कोई श्रद्धालु नदी में स्नान करने के लिए आता है और थोड़ा सा आगे बढ़ जाता है. तब उसको लगता है कि आगे भी जमीन एकदम समतल होगी लेकिन तीव्र ढलान के कारण नहर का जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में जब पानी ज्यादा होता है तब इंसान के डूबने की आशंका बढ़ जाती है.

प्रशासन से स्थानीय लोगों की मांगमुकेश बताते हैं कि स्थानीय प्रशासन को कई बार इसके बारे में अवगत करा चुके है. साल में दो-तीन मौके ऐसे होते हैं जब नदी की सफाई की जाती है. अगर इस मौके का फायदा उठाकर ढलान के आगे की भूमि को समतल कर दिया जाए तो कई लोगों की जान बच सकती है. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टिकोण से छोटा हरिद्वार के घाट पर गोताखोरों की एक यूनिट हमेशा मौजूद रहती है. इसके अलावा सीसीटीवी से भी सभी श्रद्धालुओं पर निगरानी रखी जाती है, अगर कोई बेरिकेटिंग को पार कर कर स्नान के लिए आगे बढ़ता है तो अनाउंसमेंट के जरिए ऐसे लोगों को रोका भी जाता है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top