Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बड़ा अपडेट आ गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब तलाक पर सुनवाई 20 मार्च को होगी. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ढाई साल से अलग रह रहीं थीं. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट द्वारा तलाक के लिए निर्धारित छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को भी माफ कर दिया गया है.
चहल-धनश्री ने की थी ये मांग
धनश्री और चहल ने कूलिंग ऑफ पीरियड की माफी के लिए भी मांग की थी. एकल न्यायाधीश न्यायमूर्ति माधव जामदार ने आदेश पारित किया और फ़ैमिली कोर्ट को कल तक तलाक की याचिका पर फैसला करने का निर्देश दे दिया है. युजवेंद्र चहल अगले दो महीने तक आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए इस फैसले को लिया गया है.
ढाई साल से अलग रह रहे चहल-धनश्री
अदालत ने यह आदेश इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पारित किया कि चहल और वर्मा ढाई साल से अलग रह रहे हैं. हालांकि, गुजारा भत्ता के भुगतान के संबंध में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के दौरान सहमति की शर्तों का अनुपालन किया गया है. कूलिंग ऑफ पीरियड में तारीख से छह महीने बाद तक दोनों तलाक पर विचार कर सकते हैं. लेकिन चहल और धनश्री ने इसे माफ करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें… ‘पतले लड़के को डेट करो…’ चहल की ‘दोस्त’ ने बनाया BF पर ऐसा Video, बताया किस्से बनाएं संबंध
चहल देंगे कितने करोड़ रुपये?
बार एंड बेंच की रिपोर्ट में बताया गया कि इस आधार पर था कि सहमति की शर्तों का केवल आंशिक अनुपालन किया गया था जिसके लिए चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था. लेकिन फैमिली कोर्ट के मुताबिक चहल ने ₹2.37 करोड़ का भुगतान किया है. तलाक पर फैसला 20 मार्च को हो जाएगा.
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

