Last Updated:July 18, 2025, 17:02 ISTCaterpillar insect control tips : ये कीट देखते ही देखते पत्तियों को चट कर जाता है. इससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है. इस पर कीटनाशक का भी असर नहीं होता. किसानों के लिए ये हमेशा से अलग तरह की चुनौती रहे हैं.सहारनपुर. बारिश के दिनों में यूपी के किसान बड़ी पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं. सहारनपुर भी इसमें पीछे नहीं है. हालांकि बरसात में सब्जी की खेती में फायदा भी बहुत है, लेकिन चुनौती भी ज्यादा है. इस मौसम में कई तरह के कीट सब्जी की फसल को बर्बाद कर देते हैं. इन कीटों में सबसे खतरनाक कमला कीट है, जो रासायनिक दवाइयों से भी आसानी से नहीं मरता. इस कीट को पहचानें कैसे, किसानों को ये भी नहीं पता होता. ऐसा में चुनौती दोगुनी हो जाती है.
ध्यान से देखेंगे तो नजर आएगा सब कुछ
कृषि एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर खेत में कमला कीट का प्रकोप देखना है तो सबसे पहले फसल के पत्तों को देखें. अगर पत्ते पीले या सफेद हो रहे हैं तो उसके छोटे-छोटे हिस्सों में बहुत सारे लार्वा के रूप में कीट दिखाई देंगे. इसका मतलब है आपके खेतों में कमला कीट का हमला हो चुका है. कमला कीट फसलों की पत्तियों पर बैठकर उसे पूरी तरह नष्ट कर देता है. इससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है. कमला कीट के शरीर पर लंबे-लंबे बाल होते हैं, जिस कारण से रासायनिक दवा उसके शरीर तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में किसान भाई रासायनिक दवा के साथ शैंपू मिलाकर छिड़काव करें.
धीरे-धीरे फैलाते हैं पैर
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और प्रोफेसर डॉ. आईके कुशवाहा लोकल 18 से कहते हैं कि कमला कीट (बालदार सुंडी) सब्जियों के पौधों पर आक्रमण करता है. यह पौधे के पत्ते के हरे भाग पर खाता है. शुरुआती अवस्था में इसकी पहचना करना जरूरी है. अगर किसी खेत मे एक, दो पौधों पर सफेद रंग की झिल्लीदार पत्तियां होंं तो उन पत्तियों के निचले हिस्से को ध्यान से देखें. वहां पर हजारों छोटे-छोटे हिस्सों में लारवा दिखाई देंगे, सुंडी की बाली अवस्था है. शुरू की अवस्था में पौधे की 2-4 पत्तियों में यह छुपे होते हैं क्योंकि इसके अंडे गुच्छे में रहते हैं. बाद में सुंडी इनको लार बनाकर सभी पौधों में धीरे-धीरे फैला देती है और फिर कमला कीट पूरे खेत में फैल जाता है.
निपटने के दूसरे तरीके
डॉ. कुशवाहा बताते हैं कि अगर आपको आपके खेत में इस तरह की पत्तियां दिखाई दें तो आप स्पॉट ट्रीटमेंट तकनीकी (मौके पर ही नष्ट) से पौधे को पूरे तरह पैर से मसलकर नष्ट कर दें या फिर उसको वहीं पर जला दें. कमला कीट खेत में आने पर कुछ किसान पौधे को उखाड़ कर दूसरे स्थान पर ले जाकर के जमीन में दबा देते हैं, यह भी कमला कीट से बचने का अच्छा तरीका है. किसान भाई इस कीट से अपनी फसल को बचाने के लिए रासायनिक दवाइयों का छिड़काव भी कर सकते हैं, लेकिन दवाइयों का छिड़काव करते समय उसमें शैंपों जरूर मिल लें.Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureछिड़क दें 1 रुपये की ये पुड़िया, कमला कीट से फसल बचाने का ये सबसे आसान ट्रिक