Uttar Pradesh

छात्रों के बनाए दियो से रोशन हुआ हाईटेक कॉलेज, दिवाली मेले में शिक्षकों ने मचाया धमाल



विशाल झा / गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. शहर की व्यस्त चौराहों पर सजावट की गई है. इसके अलावा शहर के पुराने बाजार अभी खरीदारों की भीड़ से भरे हुए है. विभिन्न सोसाइटी, स्कूल और कॉलेज में भी दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में नेशनल हाईवे -9 स्थित हाईटेक कॉलेज में भी धूमधाम से दिवाली मेला आयोजित किया गया.खास बात ये थी कि दिवाली मेले में छात्रों के हाथों से तैयार किए हुए दियों से ही कॉलेज को रोशन किया गया. इसके साथ कई कार्यक्रम किए गए जिसमें शिक्षक अपने छात्र जीवन में वापस लौटते हुए दिखाई दिए. शिक्षकों द्वारा जमकर ठुमके लगाए गए. प्रोफेसर सुमित प्रजापति ने दीवाली मेले के अवसर पर अपनी किताब का विमोचन किया जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पर आधारित है. यह किताब फ्रेशर छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगी.धूमधाम के साथ हुआ दीपावली मेले का आगाजशिक्षक तन्वी त्यागी ने बताया कि शिक्षकों ने बिना किसी तैयारी के यहां परफॉर्मेंस दी है. तीन-चार दिन पहले से ही कॉलेज को सजाने की तैयारी चल रही थी. अब कॉलेज देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लग रहा है. प्रोफेसर ऋषभ ने बताया कि कोई प्लानिंग नहीं थी लेकिन फिर भी डांस हो गया. थोड़ा बहुत नर्वस शुरुआत में था लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब ठीक होता चला गया. कॉलेज के डायरेक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि हाइटेक कॉलेज को सजाने के लिए शिक्षक और छात्र दोनों लगे थे. अब कॉलेज की सुंदरता काफी ज्यादा देखने वाली बन रही है..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 21:18 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top