Uttar Pradesh

छात्रा से दरिंदगी, बाथरूम का वीडियो दिखाकर किया रेप, फिर धर्मांतरण और…



बरेली. मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उसने कहा है कि आरोपी सोहेल खान ने उसका नहाते हुए एक वीडियो बना लिया था. छात्रा को यही वीडियो दिखाते हुए आरोपी ने धमका कर रेप किया और फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया. छात्रा ने शिकायत में कहा है कि उसको गौ मांस भी खिलाया गया. छात्रा को जबरन कलमा और नमाज के लिए मस्जिदों और दरगाहों में ले जाया गया. उससे नमाज पढ़वाई गई.

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के मां बाप पकड़ा है. वहीं, आरोपी फरार हो गया है. छात्रा ने एसएसपी से पूरी घटना की शिकायत की गई है. पुलिस ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा को जब घर पर अकेली थी. घर वाले खेत पर गए हुए थे. ऐसे समय गांव का सोहेल खान उसके घर में आकर छिप गया था और उसने छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाया था. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर सोहेल खान ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी थीं.

वीडियो दिखाकर रेप किया और मस्जिदों में ले जाकर नमाज पढ़वाईछात्रा ने बताया कि इसी वीडियो को दिखाकर सोहेल ने जबरन बलात्कार किया और मस्जिदों-मजारों में ले जाकर नमाज पढ़वाई और गौ मांस भी खिलाया. जब इस बात का विरोध किया तो सोहेल खान ने छात्रा के पिता की हत्या करने की धमकी दी. छात्रा का कहना है कि सोहेल खान वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने, गांव के लोगों को भेजने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था.

पिता की बेची जमीन के 10 लाख रुपए भी ले लिए और…सोहेल ने पीड़िता के पिता द्वारा बेची गई जमीन के 10 लाख रुपए भी मंगवाए और फिर से अपने दोस्त के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता ने एसएसपी से इस पूरे प्रकरण की शिकायत की है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का पीड़िता को आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की मां और पिता को पकड़ लिया है. वहीं आरोपी अभी मौके से फरार है. पु‍लिस का कहना है कि कई जगह दबिश दी जा रही है और आरोपी को जल्‍द पकड़ लिया जाएगा.
.Tags: Bareilly Big News, Bareilly crime news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly police, Conversion case in UP, Conversion FIR, Forced Conversion, Muslim Conversion, Sensational Disclosure in UP Conversion Case, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 16:15 IST



Source link

You Missed

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

Scroll to Top