Uttar Pradesh

छठ विशेष ट्रेन: छपरा, हाजीपुर, सीवान, गोरखपुर की ट्रेनों का शेड्यूल जारी, झट से करें बुक, कंफर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ के लिए बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले लाखों लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक होगी और 26 सितंबर से चलनी शुरू हो जाएगी, जो आठ नवंबर तक चलेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है। इन ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं, इसलिए कंफर्म टिकट मिल सकता है। यात्री सुविधानुसार अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

03527 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितंबर, 3, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर तथा 7 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13:20 बजे चलकर चितरंजन से 13:44 बजे, जामताड़ा से 13:59 बजे, मधुपुर से 14:27 बजे, जसीडीह से 14:49 बजे, झाझा से 16:30 बजे, किऊल से 17:11 बजे, बरौनी से 19:25 बजे, शाहपुर पटोरी से 20:27 बजे, हाजीपुर से 21:20 बजे, सोनपुर से 21:32 बजे, छपरा से 23:20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00:15 बजे, भटनी से 00:57 बजे तथा देवरिया सदर से 01:27 बजे छूटकर गोरखपुर 03:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में, 03528 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 सितंबर, 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर तथा 1 और 8 नवंबर को प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 07:28 बजे, भटनी से 07:57 बजे, सीवान से 08:40 बजे, छपरा से 09:45 बजे, सोनपुर से 10:50 बजे, हाजीपुर से 11:05 बजे, शाहपुर पटोरी से 11:47 बजे, बरौनी से 13:30 बजे, किऊल से 15:02 बजे, झाझा से 17:35 बजे, जसीडीह से 18:08 बजे, मधुपुर से 18:34 बजे जामताड़ा से 19:04 बजे तथा चितरंजन से 19:18 बजे छूटकर आसनसोल 20:45 बजे पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में एसी सेकेंड क्लास के 02, थर्ड क्लास के 06, स्लीपर के 07, जनरल क्लास के 04, जनरेटर सह लेज यान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री अपने सुविधानुसार टिकट बुक करा सकते हैं।

You Missed

Jharkhand CM, TMC's Yusuf Pathan to join concluding leg of 'Voter Adhikar Yatra' in Patna
Top StoriesSep 1, 2025

झारखंड के मुख्यमंत्री, टीएमसी के युसूफ पठान पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अंतिम चरण में शामिल होंगे

रांची/कोलकाता: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तृणमूल कांग्रेस के नेता युसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी बिहार की…

comscore_image
Allu Arjun Best Actor, Pushpa 2 Best Film at GAMA Awards 2025
Top StoriesSep 1, 2025

अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और पुष्पा 2 को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार गामा अवार्ड्स 2025 में दिया गया

गुल्फ एकेडमी मूवी अवार्ड्स (GAMA) का तेलुगु सिनेमा उद्योग में विशेष स्थान है। चार सफल संस्करण पहले ही…

Scroll to Top