Uttar Pradesh

Chhath Puja: छठ के महापर्व पर सजे बाजार, पीतल के डिजाइनर सूप की बिहार तक डिमांड



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. देशभर में छठ के महापर्व की छठा देखने को मिल रही है. लोक आस्था के महापर्व के लिए बाजार सज गए हैं और वहां रौनक भी देखने को मिल रही है. एक तरफ आज खरना पूजा की जा रही है तो दूसरे तरफ बाजारों में लोग पूजा के लिए खरीदारी भी कर रहे है. छठ के महापर्व पर सूप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आम तौर पर लोग बांस के लकड़ियों से बने सूप से पूजा करते हैं, लेकिन इस बार बाजार में पीतल के डिजाइनर सूप की भी खूब मांग है. बनारस (Banaras) के बाजारों में इस पीतल के सूप की डिमांड बिहार से लेकर दिल्ली (Delhi) तक है.
पीतल के इस खूबसूरत डिजाइनर सूप को वाराणसी के काशी पूरा के कारीगर तैयार करते है.इस सूप पर भगवान सूर्य के तस्वीर के साथ पूजा में इस्तेमाल होने वाला गन्ना और छठी मईया का मंत्र लिखा है.वहीं कुछ सूप पर भगवन भाष्कर का मंत्र भी उकेरा गया है.
बिहार,झारखंड तक डिमांडदुकानदार आशीष ने बताया कि बिहार,झारखंड और आस पास के राज्यों के अलावा बलिया,गाजीपुर, मऊ समेत अन्य जिलों में इसकी खूब डिमांड है.इस सूप की खासियत है कि ये सूर्यमुखी है और ये सूर्यमुखी सूप सिर्फ वाराणसी में तैयार किया जाता है.बता दे कि पीतल के सूप को शुद्ध भी माना जाता है इसलिए छठ पर लोग बांस की लकड़ियों के बीच पीतल के सूप से पूजा करना चाहते हैं.कारोबारियों को मिली संजीवनीछठ के महापर्व पर एक ओर जहां पीतल के डिजाइनर सूप की डिमांड है तो दूसरी तरफ पीतल कारोबारियों को इससे संजीवनी भी मिल रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 10:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! गाजीपुर से बिहार अब बस एक फ्लाईओवर दूर! आखिरी चरण में गंगा पर बना मेगा पुल

गाजीपुर में डबल-डेकर रेल-सह सड़क पुल का निर्माण पूरा, ट्रैफिक शुरू होने की तैयारी गाजीपुर जिले के जमनियां…

Scroll to Top