Uttar Pradesh

Chhath Puja 2023: लखनऊ में 110 घाटों पर छठ पूजा, 14 लाख लोग होंगे शामिल, CM योगी देंगे अर्घ्य



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: छठ पूजा को लेकर लखनऊ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस साल सबसे बड़ी छठ पूजा लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. जबकि पूरे लखनऊ में कुल 14 लाख लोग छठ पूजा करेंगे. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि छठ पूजा का आयोजन छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट लखनऊ में 19 नवंबर और 20 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है. छठ महापर्व भगवान सूर्य की पूजा है.

17 नवंबर को खाय नहाए से शुरू होगा. 18 नवंबर को खरना और 19 नवंबर को मुख्य पूजा के साथ शाम को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर को उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री, सुरेश खन्ना वित्त और संसदीय मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री, ठाकुर जयवीर सिंह संस्कृति और पर्यटन मंत्री, के साथ ही अशोक बाजपेई सांसद राज्यसभा भी शामिल होंगे. इस घाट पर लोगों ने अपनी अपनी वेदियां बनानी भी शुरू कर दी हैं.

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजनलक्ष्मण मेला पार्क पर साफ पानी भर के गोमती नदी के किनारे ही एक दूसरा घाट तैयार किया गया है, जिसमें लोग उतरेंगे और भगवान सूर्य को जल देकर पूजा करेंगे. गोताखोरों की भी व्यवस्था कर दी गई है. इस साल भोजपुरी गायक इंदू सोनाली, उपमा पांडेय, आलोक पांडेय समेत अभिनेता पंकज केसरी भी इस घाट पर आएंगे और लगभग 17 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पर होंगे.18 से बदला रहेगा यातायात लक्ष्मण मेला पार्क के पास 18 नवंबर की शाम से लेकर 20 नवंबर तक यातायात बदलाव होगा. भारी वाहन लक्ष्मण मेला पार्क के पास से होकर नहीं जा सकेंगे. यहां से यातायात डायवर्ट किया जाएगा, ताकि पूजा में शामिल होने के लिए पैदल चलकर घाट तक पहुंचने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. भारी पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया जाएगा.
.Tags: Chhath Puja, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 12:15 IST



Source link

You Missed

Roads are national assets, accountability and quality are non-negotiable: Minister Gadkari
Top StoriesOct 28, 2025

रास्ते राष्ट्रीय संपत्ति हैं, जवाबदेही और गुणवत्ता किसी भी हद तक समझौता करने योग्य नहीं: मंत्री गडकरी

भारत की अर्थव्यवस्था को पांच करोड़ अरब रुपये तक पहुंचाने के सरकार के लक्ष्य को पुनः पुष्टि करते…

Kejriwal’s backing for Naresh Meena turns Rajasthan's Anta by-poll into a three-cornered contest
Top StoriesOct 28, 2025

केजरीवाल का नरेश मीणा के समर्थन से राजस्थान की अंटा उपचुनाव में तीनों पार्टियों का मुकाबला हो गया

राजस्थान के बारान जिले में Anta विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव ने अब राष्ट्रीय स्तर पर…

Scroll to Top