Uttar Pradesh

Chhath Pooja 2022 : झांसी में उत्साह से मनाया जा रहा छठ पर्व, खरना व सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ समय जानें



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. पूर्वांचल और बिहार का यह प्रमुख त्योहार अब बुंदेलखंड में भी मनाया जाने लगा है. झांसी में रह रहे पूर्वांचल के लोगों ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. झांसी के बड़ागांव गेट बाहर इलाके में स्थित चिमन लीटोरे की बगिया में एक कुंड तैयार किया गया है. आज खरना के दिन व्रति महिलाएं इस कुंड की पूजा करके इसे पवित्र करती हैं. रविवार की सुबह इस कुंड में पानी भर दिया जाएगा. इसी पवित्र कुंड में खड़े होकर व्रति महिलाएं ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगी. सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत पूरा हो जाएगा.
छठ पूजा की तैयारियों को देख रहे दयानंद झा शास्त्री ने बताया कि पिछ्ले कई सालों से यहां उनका और कई अन्य परिवार छठ व्रत करते आ रहे हैं. इस वर्ष इसकी भव्य तैयारियां की जा रही हैं. कुंड को साफ कर दिया गया है और उसको पेंट किया जा रहा है. खरना के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं द्वारा इसे पवित्र कर देने के बाद इसमें जल भर दिया जाएगा.
खरना के साथ व्रत शुरू

छठ व्रत रखने वाली एक महिला ने बताया कि छठ पर्व की शुरूआत नहाय खाय के साथ ही हो जाती है. दूसरे दिन व्रति महिलाएं खरना व्रत रखती हैं. दिन भर निर्जला उपवास रखने के बाद सूर्यास्त के पश्चात रोटी और गुड़ की खीर बनाई जाती है. व्रती महिलाओं को इस प्रसाद को एक कमरे में अकेले बैठ कर ग्रहण करना होता है. इस दौरान अगर कोई उनका नाम पुकार दे तो उन्हें वहीं भोजन रोक देना होता है. रोटी और खीर का यह प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है. यह व्रत उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होता है.
ये रहेंगे अर्घ्य का समय

शनिवार 29 अक्टूबर को सूर्यास्त के बाद व्रती महिलाएं खरना पूजा करेंगी. शुभ मुहूर्त 5.37 बजे का है. इसके बाद ही वह प्रसाद ग्रहण करेंगी. मुख्य पर्व रविवार 30 अक्टूबर को होगा. व्रती महिलाएं अस्ताचल या ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगी. झांसी में रविवार को सूर्यास्त 5.36 बजे होगा. सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ यह व्रत संपन्न होगा. सोमवार को सूर्योदय 6.19 बजे होगा. इसके बाद ही व्रती महिलाएं व्रत का पारण करेंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chhath Puja, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 11:21 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top