Uttar Pradesh

छांगुर बाबा के ठिकानों पर पहुंचते ही ED के उड़े होश, काले साम्राज्य के इतने कागज, जानें क्या-क्या मिला?

Last Updated:July 24, 2025, 07:11 ISTChhangur Baba News: छांगुर बाबा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम के उस वक्त होश उड़ गए, जब कागजों के ढेर मिले.छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी.हाइलाइट्सछांगुर बाबा की बढ़ी मुश्किलें.छांगुर बाबा के ठिकानों से मिले कई दस्तावेज.17 जुलाई को ईडी ने की थी छापेमारी,बलरामपुरः अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहे छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. छांगुर के धर्मांतरण मामले में 17 जुलाई को हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद छांगुर की दुकान से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. ईडी की तरफ से की गई इस छापेमारी के बाद जो सीजर मेमो तैयार किया गया है, उसमें बताया गया है कि छापेमारी के लिए टीम बलरामपुर के उतरौला में बाबा ताजुद्दीन बुटीक पर 17 जुलाई की सुबह 5 बजे पहुंची. पूछताछ में पता चला कि इस तीन मंजिला दुकान को छांगुर और उसका बेटा महबूब चलाते हैं. चूंकी दोनों एटीएस की गिरफ़्त में हैं, इसलिए पिछले कुछ दिनों से दुकान बंद हैं.

अधिकारियों ने आसपास के लोगों से दुकान में काम करने वालों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यहां कोई कर्मचारी नहीं था. इसके बाद सर्च की अनुमति के पेपर्स के आधार पर दुकान का ताला तोड़कर पड़ताल की गई. इस पड़ताल में दुकान में कपड़े यहां-वहां बिखरे पड़े मिले. दुकान के अंदर 17 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई और शाम 5.30 बजे तक चली.

छापेमारी के दौरान ईडी को क्या-क्या मिला?

छांगुर और नसीर वाडीलाल के बीच 2017 का एक एमओयू बरामद हुआ.

नीतू और नवीन के धर्मांतरण के दस्तावेज़ भी मिले.

रिपब्लिक ऑफ़ पनामा में रजिस्टर्ड मेसर्स लोगोस मरीन नाम की कंपनी से नवीन रोहरा के बीच क़रार के दस्तावेज़ बरामद हुए.

भवन निर्माण के लिए नीतू और मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन के बीच करार के दस्तावेज मिले.

मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन और नीतू के बीच विवाद से जुड़े कुछ कानूनी दस्तावेज मिले.

आश्वी बुटीक को छांगुर को सौंपने के लिए तैयार एनओसी मिला.

नसीर वाडीलाल का छांगुर को दिया पॉवर ऑफ अटॉर्नी का कागज मिला.

शफ़ीउल्ला, प्रदीप और राजनारायण के बीच साल 2014 में बना एग्रीमेंट के भी कागज मिले.

नसीर वाडीलाल का गाड़ी बेचने के लिए छांगुर के पक्ष में बनाया गया एग्रीमेंट भी मिला.

कृष्ण इंटरनेशनल का यूनाइटेड मरीन को दिए फण्ड से जुड़े दस्तावेज मिले.

मुंबई के रुनवाल ग्रीन्स में संपत्ति की बिक्री का सेल डीड का ड्राफ्ट मिला.

नवीन के पिता घनश्याम रोहरा के उत्तराधिकारियों को संपत्ति दिए जाने से जुड़े दस्तावेज मिले.

कई कंपनियों का मास्टर डेटा मिला.

मेसर्स कृष्ण इंटरनेशनल को मिले फंड्स से जुड़े दस्तावेज भी मिले.

मेसर्स साध्वी एंटरप्राइजेज को छांगुर को सौंपने का पॉवर ऑफ अटॉर्नी.

साल 2017 में नसीर वाडीलाल का छांगुर के पक्ष में बना एग्रीमेंट

नवीन रोहरा और अन्य के पक्ष में एसआरओ मुंबई कुर्ला-।। से जुड़े दस्तावेज.

वस्रामभाई पटेल और नसीर वाडीलाल के बीच 2017 में बना क़रारनामा.

नसीर वाडीलाल का छांगुर के पक्ष में बना पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी.

एसआरओ मुंबई कुर्ला ।। का छांगुर के पक्ष में बना सेल डीड.

यूनाइटेड मरीन्स का 2012, 2018 और 2020 का फाइनेंसियल स्टेटमेंट

यूनाइटेड मरीन्स के कंपनी प्रोफाइल से जुड़े दस्तावेज

यूनाइटेड मरीन्स के कुछ दस्तावेज़

स्टेट बैंक के स्टेटमेंट्स

छांगुर का यूएई में एंट्री परमिट

रास-अल-ख़मैया के मेसर्स आरएके इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज़

स्विट्जरलैंड के ज़्यूरिक के हबीब बैंक के दस्तावेज़

बलरामपुर के मेसर्स आश्वी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का टेस्ट रिपोर्ट

फिलहाल ईडी इन दस्तावेजों की पड़ताल कर अलग अलग किरदारों और एंगल्स को निकालने पर काम कर रही है. पता ये भी चला है की विदेशो से प्राप्त फण्ड के जरिये धर्मांतरण और यूपी समेत दूसरे राज्यों में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त की जा रही थी. इसीलिए ईडी और एटीएस अलग-अलग तरीकों से पूरे यूपी से उन सभी प्रॉपर्टी की जानकारी लिस्ट तैयार कर रही है, जो छांगूर और उसके सहयोगियों ने गलत तरीके से अर्जित धन से खरीदी है या कोई डील की है.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshछांगुर बाबा के ठिकानों पर पहुंचते ही ED के उड़े होश, जानें क्या-क्या मिला?

Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top