Last Updated:July 25, 2025, 20:53 ISTBalrampur News : चार लड़कियों के लापता होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस लापता छात्राओं की तलाश कर रही है. चारों आपस में दोस्त हैं और ये इलाका छांगुर बाबा का गढ़ है.बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर में चार छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चारो छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली हैं. 24 जुलाई, बृहस्पतिवार को सुबह घर से स्कूल के लिए निकली छात्राएं शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया. चारों छात्रों का जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में सूचना दी. चारों छात्राओं की उम्र 16-17 वर्ष के बीच है और चारों आपस में दोस्त हैं. गुरुवार को स्कूल जाते समय तीन छात्राएं यूनिफॉर्म में थी जबकि चौथी छात्रा स्कूल ड्रेस में नहीं थी. चारों छात्राओं के लापता होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी विकास कुमार ने बताया की पांच टीमें बनाकर लापता छात्राओं की तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया सीसीटीवी की फुटेज से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्दी ही लापता छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा.
इन युवतियों का ब्रेनवॉश
यूपी का ये वही जिला है, जहां से छांगुर बाबा को पकड़ गया है. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गरीब, मजदूर, और मजबूर लोगों को लालच देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए झांसे में लेता था. छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म अपनाने को विवश करने समेत कई गंभीर आरोप हैं. यूपी एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि अलग-अलग जाति और धर्म की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को लाखों रुपये मिलते थे. जांच में सामने आया कि पंडित, राजपूत और सिख लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को 15-16 लाख रुपये, ओबीसी जातियों की लड़कियों के लिए 10-12 लाख और अन्य के लिए 8-10 लाख रुपये तक मिलते थे.
कैसे पकड़ा गया फर्जी बाबापिछले दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस और स्थानीय पुलिस ने बलरामपुर जिले से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी यूपी में नेपाल के सीमावर्ती जिलों में धर्मांतरण के अवैध नेटवर्क से जुड़ी है. इसके पीछे अरबों की संपत्ति और विदेशी फंडिंग जैसे गंभीर आरोपों ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है. उत्तर प्रदेश एटीएस के सूत्रों के अनुसार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम तब सामने आया जब बलरामपुर समेत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में हिंदू संगठनों के प्रयास से दो दिन पहले कुछ लोगों ने घर वापसी की. इसके बाद एसटीएफ ने बलरामपुर के उतरौला में छापेमारी कर जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया.Location :Balrampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshछांगुर बाबा के इलाके से चार छात्राएं रहस्यमयी हालत में लापता, पुलिस में हड़कंप