Last Updated:August 02, 2025, 10:58 ISTChhangur Baba News : छांगुर बाबा और उनके करीबी नवीन व नीतू उर्फ नसरीन के जमीन सौदों की जांच अब बेचने वालों तक पहुंच गई है. जिन लोगों ने इन लोगों को जमीन बेची थी, उन पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जमीन ब…और पढ़ेंछांगुर बाबा पर ईडी का एक्शनलखनऊ : यूपी में धर्मांतरण का जाल फैलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर यूपी सरकार के साथ-साथ अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों ईडी की टीम ने बलरामपुर में छांगुर के ठिकानों पर छापा मारा और तलाशी ली. ईडी के अफसरों ने छांगुर के गुर्गों को संभलने तक का मौका नहीं दिया. इस दौरान छांगुर के मधुपुर स्थित आवास के अलावा उसके पैतृक गांव में भी ईडी के अफसरों ने छापेमारी की. इसके बाद ईडी की टीमों ने छांगुर बाबा के 12 ठिकानों की तलाशी ली.
अब छांगुर, नवीन और नीतू उर्फ नसरीन से जुड़ी जमीन खरीद-फरोख्त की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब जमीन बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने ऐसे कई लोगों को नोटिस भेजा है जिन्होंने इन लोगों को जमीन बेची थी और उन्हें जरूरी दस्तावेजों के साथ लखनऊ ईडी कार्यालय में तलब किया गया है.
पूर्व प्रधान जुम्मन खान को ईडी ने किया तलब
नीतू की जिस कोठी को हाल ही में ध्वस्त किया गया, उसकी जमीन बेचने वाले दुर्गेश त्रिगुणायक और संतोष त्रिगुणायक से पूछताछ की गई है. दोनों भाइयों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 5 बीघा 13 बिस्वा जमीन करीब सवा करोड़ रुपये में बेची थी. इसी कोठी से जुड़े एक अन्य मामले में मधुपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खान को 5 अगस्त को ईडी ने तलब किया है. बताया गया है कि जुम्मन ने नवीन को 42 लाख रुपये में जमीन दी थी.
इन लोगों पर कसा शिकंजाइसके अलावा अफसर अली, इक्तिदा खान, वसीम अहमद, शमीम मलिक, मालिक अली और शहजाद शेख सहित कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने छांगुर, नवीन और नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेची थी. ईडी को चार अन्य जमीनों के करीब 6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने की जानकारी भी मिली है. गौरतलब है कि 17 जुलाई को ईडी ने छांगुर के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब उन सभी को नोटिस भेजकर लखनऊ ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 10:58 ISThomeuttar-pradeshजिन लोगों ने बेची छांगुर, नवीन और नीतू को जमीन… उन पर ED ने कसा शिकंजा!