छांगुर, अमाली, जमाली जैसे जो भी लोग हैं… आखिर CM योगी को लेकर क्या बोले मंत्री नंदी?

admin

टीवी पर भी आ चुकी है चौपारण की ये देसी मिठाई...10 रुपए पीस में स्वाद का सैलाब!

Live nowLast Updated:July 11, 2025, 07:55 ISTUP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के चर्चित मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी है. मंत्री नंदी ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए एक इंच जमीन भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने छांगुर बाबा, अमाली, जमाली जैसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि छांगुर बाबा से जुड़े सभी लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ चुन-चुनकर कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार की प्राथमिकता है कि अपराध और अपराधियों का समूल नाश किया जाए. कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अवैध धर्मांतरण जैसे मामलों में कोई भी व्यक्ति अगर कानून को हाथ में लेता है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. नंदी ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है और योगी सरकार ऐसे लोगों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने का कार्य करेगी.UP News: शिवमय हुई काशी, सावन के पहले दिन बड़ी संख्या में विश्वनाथ मंदिर पहुंचे शिवभक्तशिव की नगरी काशी में सावन का पहला दिन बड़े ही श्रद्धा और मनोभाव के साथ मनाया जा रहा है. कांवड़ियों के साथ आम भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई. उसके बाद बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. देर रात से ही भक्त कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतजार करते दिखे. मंदिर में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा हुई. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर कमिश्नर एस राजलिंगम के साथ मंदिर प्रशासन ने फूल बरसाए. हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा.
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP Live: छांगुर, अमाली, जमाली जैसे जो भी लोग हैं…आखिर क्या बोले मंत्री नंदी?

Source link