Sports

Cheteshwar Pujara not score single run in practice match india vs england test team india | IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट से पहले इस भारतीय बल्लेबाज की बढ़ी मुसीबत, जैसे-तैसे टीम इंडिया में हुई थी वापसी



Team India Practice Match: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दो दिन का खेल पूरा हो चुका है. दो दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, लेकिन टीम इंडिया के एक दिग्गज बल्लेबाज के लिए इस प्रैक्टिस मैच ने मुसीबत बढ़ा दी है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं था.
इस खिलाड़ी की बढ़ी मुसीबत
प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाज ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा लीसेस्टरशायर टीम की ओर से खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हो गई है. पिछले कुछ समय में खराब फॉर्म के कारण पुजारा को टीम से बाहर किया था. इस साल उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है. मगर वे इस प्रैक्टिस मैच में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. 
फिर खामोश रहा इस खिलाड़ी का बल्ला
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला. चेतेश्वर पुजारा कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 6 गेंदों का सामना करने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. मोहम्मद शमी की लेंथ गेंद चेतेश्वर पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई. पुजारा का विकेट हासिल करने के बाद शमी ने खूब जश्न मनाना, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 
यहां देखे चेतेश्वर पुजारा का विकेट

 June 24, 2022

काउंटी चैंपियनशिप में बरसाए थे रन
काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो 2022 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हिस्सा लिया था. पुजारा ससेक्स टीम के लिए खेले थे. इस सीजन में खेले 5 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 120 की औसत से 720 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक भी जड़े. ससेक्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top