भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, इस अनुभवी बल्लेबाज के साथ 2012 में लूटपाट की वारदात हुई थी. यह घटना भारत में नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज में हुई थी, जिसका खुलासा सालों बाद अब हुआ है. दरअसल, यह क्रिकेटर दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं, जो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उनकी पत्नी पूजा पुजारा की बुक ‘The Diary of a Cricketer’s Wife’ लॉन्च के दौरान रोहित शर्मा ने किस्सा सुनाया कि पुजारा को कैसे बात न मानना भारी पड़ा था.
2012 में हुई थी लूटपाट
दरअसल, यह घटना 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की है. उस समय पुजारा इंडिया-ए की टीम का हिस्सा थे, जब टीम त्रिनिदाद और टोबैगो में थी तब उनके साथ लूटपाट हुई थी. बुक लॉन्चिंग के दौरान रोहित ने पुजारा से 2012 के इस किस्से को लेकर पूछा, ‘मुझे यकीन है कि यह किताब में नहीं लिखा है. क्या 2012 में भारत ए के वेस्टइंडीज दौरे के बारे में कुछ लिखा है. क्या हुआ था?’ इसके बाद पुजारा ने घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, ‘मैंने नहीं बताया. मेरा मतलब है कि उन्हें (पूजा पुजारा) पता है, लेकिन ज्यादा विस्तार से नहीं.’
पुजारा ने खुद बताई कहानी
पुजारा ने आगे कहा, ‘मैं वेजिटेरियन हूं. इसलिए हम रात में वेजिटेरियन फूड की तलाश कर रहे थे. यह टीएनटी (त्रिनिदाद और टोबैगो) में हुआ था, जहां हम रात को 11 बजे बाहर गए थे. हमें खाना तो नहीं मिला, लेकिन जब हम वापस लौट रहे थे, तो मुझे लूट लिया गया. मैं आपको इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकता, लेकिन वह (रोहित) इसी कहानी का जिक्र कर रहा है.’
— (@rushiii_12) June 7, 2025
बात न मानना पड़ा भारी
रोहित शर्मा ने इसे लेकर कहा कि उन्होंने पुजारा को रात 9 बजे के बाद होटल से बाहर न निकलने की सलाह दी थी, क्योंकि वेस्टइंडीज के कुछ इलाके रात में सुरक्षित नहीं माने जाते. रोहित ने बताया कि पुजारा को रात में खाना खाने के लिए बाहर जाना था. रोहित ने कहा, ‘मोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि कभी-कभी वह जिद्दी हो सकता है. हमने उसे बताया, हमने उसे चेतावनी दी, रात में मत जाओ. रात 9 बजे के बाद बाहर मत जाओ, यह वेस्ट इंडीज है.’ लेकिन पुजारा ने उनकी बात नहीं मानी और वह चले गए.
टेस्ट टीम से बाहर हैं पुजारा
पुजारा के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ अब तक 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था. 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ. हाल ही में के इंटरव्यू में इस बल्लेबाज ने कहा था कि उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में मौका मिलता है तो वह इसके लिए तैयार हैं और अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं.
Who Is Riley Keough? 5 Things About Lisa Marie Presley’s Daughter – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Riley Keough is part of Hollywood royalty as the daughter of the late…

