India vs Bangladesh 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने मैच में 90 रन बनाए और वह अपने शतक से सिर्फ 10 रनों से चूक गए. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के दम पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं. भारत के
पुजारा ने दिया ये बयान
चेतेश्वर पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है, इसलिए मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं. कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो.’
चार साल से नहीं लगा पाए हैं शतक
चेतेश्वर पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा.’ पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा, जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.
इतने रन होंगे अहम
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे. श्रेयस अय्यर के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब 3 विकेट गंवा दिए थे.’ पुजारा ने कहा, ‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाए होते तो बेहतर होता. मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा, क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पिच आगे खराब ही होगी.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

13 women among 14 MP constable trainees caught forging leave documents
BHOPAL: Fourteen newly recruited Madhya Pradesh police constables, including 13 women, who were on the verge of completing…