Sports

चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से होंगे OUT! इन 2 खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत



नई दिल्ली: चेतेश्वर पुजारा जब क्रीज पर आते हैं, जो उनकी बल्लेबाजी देख फैंस में भी सुस्ती आने लगती है. चेतेश्वर पुजारा जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव होकर खेलते हैं, जिसकी वजह से कई बार टीम इंडिया को नुकसान भी उठाना पड़ा है. पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में धीमी बल्लेबाजी के कारण पुजारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते. पुजारा ने अब तक जिस तरह से बल्लेबाजी की हैं, उस पर सवाल उठ रहे हैं. पुजारा खराब गेंदों पर भी रन बनाने का मौका गंवाते रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन से वह 2 खिलाड़ी है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा की जगह ले सकते हैं.
1. हनुमा विहारी  
हनुमा विहारी के रिकॉर्ड देखें तो उन्हें नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी अक्सर टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहते हैं. टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर मौका दे सकती है. 27 साल के हनुमा विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि इनका टेस्ट करियर अब खत्म होने की कगार पर है.
2. श्रेयस अय्यर 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. चेतेश्वर पुजारा की फ्लॉप बल्लेबाजी को देखते हुए श्रेयस अय्यर पर दांव लगाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने ही टेस्ट डेब्यू किया था. श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर धमाकेदार शतक जड़ते हुए उसे यादगार बना दिया था. सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल कर चेतेश्वर पुजारा की जगह का दावेदार पक्का करने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है. अय्यर लगभग तीन साल से लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा है, लेकिन अब उनको टेस्ट टीम में जगह दी गई है. अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनके पास पारी को बुनने की कला भी है. यही वजह है कि नए हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में सेलेक्टर्स अय्यर को लाल गेंद की क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा आजमाना चाहते हैं.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top