Health

Cherry is very helpful in weight loss know its healthy benefits apmp | Cherry Benefits: वजन घटाने में बहुत मददगार चेरी, जानिए इसके चमत्‍कारी फायदे



Cherry Health Benefits: चेरी में कैलोरी कम होती है और इसमें फाइबर, विटामिन, मिनरल्‍स, न्यूट्रिएंट्स और विटामिन सी, ए और के होते हैं. साथ ही ये पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम का भी स्रोत है. इन सभी चीजों के कारण चेरी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. 

Hay Fever: सेक्स करने से नाक बहने और गले में खराश की समस्‍या खत्‍म होने का दावा, ये है एक्‍सपर्ट्स की राय
वजन कम के लिए फायदेमंदअगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको चेरी का सेवन करना चाहिए. एक्‍सपर्ट्स के अनुसार क्योंकि चेरी में 75% वाटर होता है. यह वजन कम करने में बहुत मददगार होता है. चेरी में कैलोरी की मात्रा कम होती है. बता दें कि एक कप चेरी में केवल 96 कैलोरी और लगभग 3.2 ग्राम फाइबर होता है. 
डायबिटीज को कंट्रोल करेंआपके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए चेरी बहुत अच्छी होती है. अपने गुणों के कारण चेरी शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है. एक्‍सपर्ट्स के अनुसार चेरी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. इसलिए डायबिटीज के रोगियों को चेरी का सेवन अवश्य करना चाहिए. 
त्वचा रहेगी मेंटेन अपने एंटी-ऑक्सीडेंट प्रोपर्टिज के कारण चेरी आपकी त्वचा को मेंटेन रखने के लिए बहुत अच्छी होती है और चेहरे के लिए इसके कई फायदे हैं. बता दें कि अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए आपको चेहरे पर चेरी लगाना चाहिए. इससे स्किन की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी. 
स्‍ट्रेस होगा खत्‍मअगर आप स्‍ट्रेस की प्रॉब्लेम का सामना कर रहे हैं तो आपको विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार चेरी का सेवन करना चाहिए क्‍योंकि स्‍ट्रेस से रिलेटेड समस्याओं को समाप्त करने के लिए ये बेस्‍ट है. इसलिए स्‍ट्रेस की प्रॉब्लेम को खत्म करने के लिए आपको रोजाना चेरी का सेवन करना चाहिए. 
अच्छी नींद आएगीअगर आप इनसोमनिया की समस्या के कारण रात को पूरी नींद नहीं ले रहे हैं तो इस डिसऑर्डर से छुटकारा पाने के लिए चेरी बहुत मददगार हो सकती है. एक्‍सपर्ट्स के अनुसार अगर आप रोजाना सुबह और शाम एक गिलास चेरी के रस का सेवन करते हैं तो आपको रात में अच्छी नींद आ सकती है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top