Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस बड़ी हार के बाद IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा.
चेन्नई से मिली बड़ी हार ने बिगाड़ा रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, इसी तरह बल्लेबाजी भी बहुत खराब रही. यह हार टीम के लिए बहुत बड़ी हार थी. इस हार से हमे प्लेऑफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. टीम को अगले मैच में मजबूती के साथ वापसी करनी होगी.’
दिल्ली के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अब ये है रास्ता
रिकी पोंटिंग ने आगे जोर देकर कहा, ‘दिल्ली लीग चरण के बाकी बचे तीन मैच जीतकर अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. हमें लगता है कि हम तीन जीत के साथ अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं. मेरे लिए आठ जीत पर्याप्त हैं और एक बड़ी जीत हमारे नेट रन रेट में सुधार ला सकती है.’
कोविड से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स
रविवार सुबह दिल्ली का एक नेट गेंदबाज कोविड से संक्रमित पाया गया था. रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ‘यह हमारे लिए कोई बहाना नहीं है. यह पहली बार नहीं है कि हमें खेल के दिन ऐसे मामलों से निपटना पड़ा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हमने ऐसे पल देखे हैं, जहां खिलाड़ियों को कोविड से संक्रमित मामलों से निपटना पड़ा है.’
दिल्ली का अगला मैच राजस्थान से
रिकी पोंटिंग ने कप्तान ऋषभ पंत के निर्णय लेने का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं मैदान पर उनके हर फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. वे वहां अपने फैसले खुद ले सकते हैं, जिसका मैं पूरा समर्थन करूंगा. एक कप्तान बहुत कम समय में निर्णय लेता है और वह जो निर्णय लेता है, उसे लगता है कि टीम के लिए सबसे अच्छा है. वह बाउंड्री के आकार और क्रीज पर बल्लेबाजों जैसी चीजों को ध्यान में रखता है जब वह उन निर्णयों को लेता है.’ आईपीएल 2022 में दिल्ली का अगला मैच बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.
(इनपुट- आईएएनएस)
Gunman told Aligarh Muslim University teacher before shooting him in head
Confirming the incident, AMU Proctor Professor Mohd. Wasim Ali said the university received information about a shooting near…

