CSK vs RCB: आईपीएल को युवाओं की लीग कहा जाता है. 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ (CSK vs RCB) अभियान की शुरुआत कर दी है. फ्रेंचाइजियों ने इस लीग के इतिहास में कई खिलाड़ियों की किस्मत खोली है. इस लिस्ट में अब समीर रिजवी का भी नाम शामिल हो चुका है, जिन्हें IPL 2024 के ऑक्शन में चेन्नई ने रातों-रात करोड़पति बना दिया था. अब उन्हें पहले ही मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया है. 
कौन हैं समीर रिजवी? समीर रिजवी को यूपी का सिक्सर किंग कहा जाता है. वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मेरठ के समीर रिजवी की किस्मत आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चमकी. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर अपने खेमें में शामिल किया था. जिसके चलते सभी की नजरें उनपर थी. उन्होंने कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी में ताबड़तोड़ अंदाज में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी, जिसके चलते वे चर्चा में आए थे. इस दौरान उन्होंने 266 गेंद में 33 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. 
सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने रिजवी
आईपीएल 2024 में समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने थे. विस्फोटक बल्लेबाज को चेन्नई ने पहले ही मैच में डेब्यू कराने का फैसला किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिजवी अपने पहले ही मुकाबले में मौके पर चौका लगाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. उद्घाटन मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सभी की नजरें आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली पर टिकी हुई हैं.
पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.



Source link