Sports

चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला|



LSG vs CSK मैच का लाइव स्कोर और कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है. ये दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार गई थीं, ऐसे में आज लखनऊ और सीएसके मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेंगी. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 
दोनों ही टीमें हार गईं पहला मैच
सीएसके और लखनऊ को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जहां पहले मैच में सीएसके को केकेआर ने एकतरफा मात दी. वहीं लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक करीबी मुकाबला हार गई थी. इन दोनों ही टीमों की ये आईपीएल में पहली भिड़ंत है. बता दें कि सीएसके और लखनऊ के पास इस सीजन के लिए नए कप्तान हैं. जहां एमएस धोनी की जगह रवींद्र जडेजा सीएसके के नए कप्तान बने. वहीं लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में है. 
धोनी ने किया था कमाल
सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. धोनी के बल्ले से पिछले मुकाबले में 50 रनों की एक अच्छी पारी निकली थी. वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो गुजरात के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. हालांकि सीएसके के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड गजब का है. इस बललेबाज ने 11 मैचों की 10 पारियों में 395 रन ठोके हैं जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वहीं सीएसके के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनकी टीम में घातक ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी हो रही है. 
दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 
CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे
LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top