LSG vs CSK मैच का लाइव स्कोर और कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है. ये दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार गई थीं, ऐसे में आज लखनऊ और सीएसके मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेंगी. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों ही टीमें हार गईं पहला मैच
सीएसके और लखनऊ को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जहां पहले मैच में सीएसके को केकेआर ने एकतरफा मात दी. वहीं लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक करीबी मुकाबला हार गई थी. इन दोनों ही टीमों की ये आईपीएल में पहली भिड़ंत है. बता दें कि सीएसके और लखनऊ के पास इस सीजन के लिए नए कप्तान हैं. जहां एमएस धोनी की जगह रवींद्र जडेजा सीएसके के नए कप्तान बने. वहीं लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में है.
धोनी ने किया था कमाल
सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. धोनी के बल्ले से पिछले मुकाबले में 50 रनों की एक अच्छी पारी निकली थी. वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो गुजरात के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. हालांकि सीएसके के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड गजब का है. इस बललेबाज ने 11 मैचों की 10 पारियों में 395 रन ठोके हैं जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वहीं सीएसके के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनकी टीम में घातक ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी हो रही है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे
LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…