Chennaiyin FC: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नइयिन एफसी ने आगामी सत्र लिए कप्तान अनिरुध थापा की अगुवाई में 35 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें नासिर अल खयाती टीम के सातवें विदेशी है. टीम में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.
मजबूत वापसी करना चाहेंगे
कोच थॉमस ब्रॉडरिक टीम के डूरंड कप अभियान से सीख लेकर सत्र में मजबूत वापसी करना चाहेंगे. टीम में खयाती ने मिड फिल्डर राफेल क्रिवेलारो की जगह ली. खयाती नीदरलैंड की शीर्ष लीग में इस तरह की भूमिका निभा चुके है. वह टीम के उपकप्तान हैं.
इन प्लेयर्स को मिली जगह
खयाती के अलावा टीम में सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फालो डायग्ने, ईरान के डिफेंडर वफा हखमनेशी, जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डुकर और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी क्वामे करिकरी (घाना) और पेटार स्लीस्कोविच (क्रोएशिया) विदेशी खिलाड़ी हैं. दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन ने टीम में कई नए भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल को तरजीह दी गई है. चेन्नइयिन की टीम 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.
चेन्नइयिन एफसी टीम:
गोलकीपर: देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह.
डिफेंडर: नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालो डायग्ने, गुरमुख सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोश चकलादार, मोहम्मद आकिब.
मिडफील्डर: नासिर अल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वानस्पॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा.
फॉरवर्ड: निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लीस्कोविच, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादाथकुनी, जोकसन धास, सेंथमीज, जॉबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Congress on new Labour Codes
“The Modi Government must learn from the examples of the Congress Government in Karnataka and the former Government…

