CSK vs DC Match Highlights: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही जिस पल का करोड़ों फैंस को इंतजार था, वह पल आ ही गया. वाइजैग में जब बल्लेबाजी के लिए धोनी उतरे तो स्टेडियम का माहौल देखने लायक था. ये तो बस शुरुआत थी, धोनी ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया, फैंस तो मानो बावले ही हो गए. पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे लगा रहा था. इसके बाद धोनी ने वो तूफानी अंदाज अपनाया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. धोनी ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही यह मैच 20 रन से हार गई, लेकिन धोनी की इस 16 गेंदों में 37 रन की पारी ने सबको खुश कर दिया. धोनी की इस नाबाद पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैचआईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हरा दिया. धोनी ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन का स्कोर खड़ा दिया. टारगेट के पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलकर 171 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस सीजन में यह पहली हार है, जबकि दिल्ली की टीम ने इस जीत से अपना खाता खोला है.
चेन्नई की खराब रही शुरुआत
192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) और रचिन रवींद्र (2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन अक्षर पटेल ने मिचेल को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. रहाणे भी इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 45 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद कैच आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे और समीर रिजवी के लगातार विकेट गिरे, जिससे चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई. अंत में जडेजा (नाबाद 21 रन) के साथ मिलकर धोनी (नाबाद 37 रन) ने बड़े शॉट्स लगाकर फैंस का मनोरंजन जरूर किया, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में सफल नहीं रहे.

How Long He’s Out for Amid Surgery News – Hollywood Life
Image Credit: Icon Sportswire via Getty Images Joe Burrow’s 2025 season has been dealt a major blow. The…