CSK tagged wrong Deepak Chahar: महेंद्र सिंह धोनी, अकेले दम पर मैच का परिणाम बदलने की काबिलियत रखते हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनका फैन बेस कम नहीं हुआ है. इस बीच उनकी कप्तानी वाली आईपीएल टीम से बुधवार को सोशल मीडिया पर बड़ी गलती हो गई. टीम ने एक ऐसे अकाउंट को टैग कर दिया जिसे ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन के चलते सस्पेंड किया हुआ है.
गलत दीपक चाहर को किया टैग
चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें पेसर दीपक चाहर और उनकी पत्नी दिख रही हैं. इस बीच दीपक चाहर के नाम से मिलते-जुलते गलत अकाउंट को इस पोस्ट के साथ टैग कर दिया गया. बस फिर क्या था, जैसे ही यूजर्स को इस बारे में पता लगा तो ट्रोलिंग शुरू हो गई.
धोनी फिर संभालेंगे कमान
सीएसके टीम की कमान एक बार फिर से धोनी संभालते नजर आएंगे. दिसंबर में ऑक्शन होना है, जिसके बाद धोनी अगले सीजन में फिर से मैदान पर उतरेंगे. दीपक चाहर भी टीम का हिस्सा हैं.
4 साल में खेले 33 मैच
घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले दीपक चाहर अक्टूबर-2022 से मैदान से बाहर हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप-2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. उन्होंने वनडे में 9 मैचों में 15 विकेट लिए जबकि टी20 इंटरनेशनल करियर में 24 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. उन्होंने साल 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 4 साल में अभी तक भारत के लिए केवल 33 मैच ही खेल पाए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

