Sports

Chennai Super Kings Lost Starting 3 Matches Back To Back First Time In IPL History | IPL 2022: धोनी की CSK के साथ घटी सबसे बड़ी अनहोनी, कहीं डूब ना जाए टीम की नैया



नई दिल्ली: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में पहली जीत के लिए लगातार जूझती दिखाई दे रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. ये सीएसके की इस सीजन की लगातार तीसरी हार थी. चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है, लेकिन इस बार सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसपर फैंस को भी विश्वास नहीं हो रहा है. टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है.
IPL इतिहास की सबसे खराब शुरुआत
निराशाजनक शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हार की हैट्रिक लगा ली है. चेन्नई के लिए ये आईपीएल में सबसे खराब शुरुआत है. इससे पहले टीम ने कभी लगातार तीन मैच नहीं हारे थे. इस सीजन से पहले टीम ने किसी भी आईपीएल की शुरुआत में लगातार 2 मैच भी नहीं हारे थे लेकिन इस बार चेन्नई अपने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़कर लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. 
सीजन 15 में CSK का प्रदर्शन
vs टीम                                     नतीजाकोलकाता नाइट राइडर्स            6 विकेट से हार मिली     लखनऊ सुपर जायंट्स              6 विकेट से हार मिली  पंजाब किंग्स                            54 रनों से हार मिली     
4 बार की चैंपियन है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 2010, 2011, 2018 और 2021 में 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन ये चारों खिताब टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीते थे. इस बार टीम की कमान जडेजा के हाथ में है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स 2020 के सीजन को छोड़कर हर आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंची है और पिछले सीजन सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब जीता है. लेकिन इस बार सीएसके का प्रदर्शन उनके आईपीएल इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है.
एक बार फिर बल्लेबाज रहे फ्लॉप
पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सीएसके के गेंदबाजों की तरफ से अच्छी शुरुआत भी देखने को मिली लेकिन लियम लिविंगस्टन ने मैदान पर उतरने के बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू की और पूरा मुकाबला बदल दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए. लेकिन 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 18वें ओवर तक ही ऑलआउट हो गई. सीएसके ने सिर्फ 126 रन बनाए. इस मैच में रॉबिन उथप्पा (13 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन), मोइन अली (0), अंबाती रायुडू (13 रन), रवींद्र जडेजा (0), ड्वेन ब्रावो (0) और प्रिटोरियस (8 रन) बल्ले से बिल्कुल फ्लॉप रहे.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top