Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में अगली भिड़ंत मुंबई इंडियंस से है. इससे पहले टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अब तक सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम 7 मैचों में सिर्फ दो ही जीत दर्ज कर पाई है. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए ही अब हेड कोच ने बड़ा फैसला ले लिया है.
हेड कोच ने लिया ये फैसला
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने 5 बार की विजेता टीम के आईपीएल मौजूदा सीजन में मुश्किल स्थिति में होने की बात को स्वीकार किया. उनका कहना है कि अगर अगले दो मैच योजना के अनुसार नहीं होते हैं तो टीम आईपीएल के दूसरे भाग में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को लाने में संकोच नहीं करेगी. चेन्नई की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. हालांकि, चेन्नई को अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है.
टीम के प्रदर्शन पर दिया कही ये बात
फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह (हमारे लिए) एक नाजुक दौर है. हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए है. हम खिलाड़ियों को लय हासिल करने के लिए अधिक समय देने और परिणाम प्राप्त करने की चाहत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हमारे पास धैर्य रखने के लिए समय नहीं है. दूसरी ओर, हम जादुई फॉर्मूला खोजने की कोशिश में लगातार बदलाव नहीं करना चाहते है.’
फ्लेमिंग ने कर दिया साफ
फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम इस सत्र के साथ थोड़ा आगे की ओर भी देख रहे हैं. हम भविष्य के लिए खिलाड़ियों के विकास को सुनिश्चित करना चाहते है. अगले कुछ मैचों में अगर चीजें ठीक नहीं रही तो नए खिलाड़ी मैदान में दिख सकते है.’ फ्लेमिंग ने टीम द्वारा आजमाए जाने वाले किसी खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि टीम की मौजूदा स्थिति सभी खिलाड़ी जगह बनाने की दौड़ में है.
हेड कोच ने आगे कहा, ‘हमारे अब तक के परिणामों ने सभी खिलाड़ियों को खेल में शामिल किया है. अतीत में अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बने रहना हमारी परंपरा रही है और उन्होंने हमें वह परिणाम दिया है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘जब आपको अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते, तो टीम के सभी सदस्यों और उनकी मानसिकता का परीक्षण होता है. ऐसे में निश्चित रूप हम इस वर्ष टीम में पहले की तुलना में अधिक खिलाड़ियों का उपयोग करेंगे.’
Bihar government orders probe as men receive funds meant for women entrepreneurs
PATNA: The Bihar government has ordered an investigation into the alleged transfer of Rs 10,000 each into the…

