Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हुईं. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने चेन्नई को हराकर सीजन में चौथी जीत हासिल की. उसने अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया. चेन्नई की आठ मैचों में यह छठी हार थी. वह अंक तालिका में अभी भी सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. इस मैच के दौरान चेन्नई के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे.
स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन
चेन्नई के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधे देखकर फैंस हैरान हो गए. अधिकांश लोगों को यह समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. इस कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
ये भी पढ़ें: जानबूझकर मैच हारते थे पाकिस्तानी, चल रहा था फिक्सिंग का घोटाला, दिग्गज कप्तान करेगा खुलासा
कोलकाता के खिलाफ खेला पिछला मैच
कॉनवे पिछली बार 11 अप्रैल को चेन्नई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीएसके के लिए खेले थे. वह लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेले थे. उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए 3 मैचों की 3 पारियों में 94 रन बनाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगा सिक्स तो आरजे महवश ने दिया अजीब रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
करो या मरो की स्थिति में चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स वर्तमान में आठ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. इसका अगला मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बाकी बचे 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में हम कह सकते हैं चेन्नई की टीम अब करो या मरो की स्थिति में फंस गई है.
With Delhi under ‘severe’ air quality, Beijing offers its pollution-control playbook
Delhi, which has battled toxic air since Diwali, banned the entry of non-BS VI vehicles only earlier this…

