CSK vs DC, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 67वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इसी के साथ CSK प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. टॉस कप्तान धोनी ने जीता और CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़(79) और डेवोन कॉनवे(87) की शानदार पारियों के साथ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 146 रन बनाने में ही कामयाब हो सके.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋतुराज-कॉनवे की तूफानी पारीपहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. डेवोन कॉनवे-ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 जबरदस्त छक्के देखने मिले. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अच्छे शॉटस लगाए, लेकिन वह 22 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए. शतक की ओर बढ़ रहे कॉनवे भी 87 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद एमएस धोनी(5) और रवींद्र जडेजा(20) रन बनाकर नाबाद लौटे.
दिल्ली के गेंदबजों की जमकर हुई धुनाई
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की इस मैच में जमकर धुनाई हुई. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 45 रन दिए. हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया. इनके अलावा एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि ललित यादव ने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 32 रन लुटा दिए. इनके अलावा चेतन साकरिया को 4 ओवर में 36 रन खर्च कर 1 विकेट मिला, जबकि कुलदीप यादव(3 ओवर, 34 रन) और अक्षर पटेल(3 ओवर, 32 रन) को कोई विकेट नहीं मिला.
डेविड वॉर्नर की अच्छी कोशिश
चेन्नई से मिले 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआत से ही विकेट गिरने शुरू हो गए. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर एक छोर पर जमे रहे और अच्छी बल्लेबाजी करते रहे. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज CSK के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले. इनके अलावा अक्षर पटेल(15) और यश धुल(13) रन बनाकर आउट हुए. बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.
चेन्नई की अच्छी गेंदबाजी
बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने भी कमाल प्रदर्शन किया. हालांकि, जडेजा महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन खर्च दिए. दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 22 रन खर्च 3 विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके. पेसर तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
Vizag All Set For India-NZ T20 Face-Off
Visakhapatnam: Cricket fever has gripped Visakhapatnam as the city prepares to host the T20 International match between India…

