Sports

Chennai super kings beat lucknow super giants by 12 runs IPL 2023 LSG vs CSK | IPL 2023: जीत की पटरी पर लौटी धोनी की CSK, लखनऊ को 12 रनों से दी शिकस्त



CSK vs LSG, Match Highlights: आईपीएल 2023 में पहली जीत तलाश रही चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. इस मैच में जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली. दोनों ने टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम को इस टूर्नामेंट में पहली जीत मिली. ऋतुराज ने 57 रनों की शानदार पारी खेली जबकि मोईन अली ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच को चेन्नई के पाले में कर दिया.   कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋतुराज-कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी  
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की. ऋतुराज ने 31 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. कॉनवे ने भी ऋतुराज का अच्छा साथ दिया. हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 47 रनों की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत टीम ने लखनऊ को 218 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए जबकि आवेश खान को 1 विकेट मिला. 
धोनी ने दो छक्कों से बनाया रिकॉर्ड
अपने घरेलू मैदान पर चार साल बाद मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शानदार फॉर्म में दिखे. धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए पहली दो गेंदों पर ही दो बड़े छक्के लगा दिए. हालांकि, वह 12 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. धोनी के दो छक्कों को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे. इन्हीं दो छक्कों के साथ धोनी ने अपने आईपीएल करियर के 5000 रन भी पूरे कर लिए. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Top StoriesNov 12, 2025

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया है कि एक ही व्यक्ति कई चुनावों में वोट डाल रहा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ मिलकर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा…

Scroll to Top