Sports

Chennai Super Kings All rounder ajay mandal Ajay Mandal tattoo story CSK 4 times champion Ajay mandal ranji trophy | IPL 2023: चेन्नई का ये खिलाड़ी बिगाड़ेगा बाकी टीमों का खेल! रणजी में कर चुका है कमाल



Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में महीने भर से भी कम समय बचा है. 31 मार्च से क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा. इस बीच तैयारियों के दौर में चेन्नई की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी की तस्वीर शेयर की हैं जिसके रिकार्ड्स देखकर बाकी टीमों के होश उड़ने वाले हैं. इस खिलाड़ी के नाम कई धांसू रिकार्ड्स हैं. चेन्नई ने इस खिलाड़ी को इस आईपीएल ऑक्शन में खरीदा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धमाल मचा देगा ये खिलाड़ी 
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खिलाड़ी की तस्वीर शेयर की है. इस खिलाड़ी का नाम है अजय मंडल है. अजय मंडल को चेन्नई की टीम ने इस आईपीएल सीजन में खरीदा है. चेन्नई ने 20 लाख रुपए में अजय को टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी के नाम कई धांसू रिकार्ड्स हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी चेन्नई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 
रणजी में किया है कमाल 
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. अजय मंडल ने करीब 3 साल पहले रणजी के एक मुकाबले के दौरान आठवें नंबर पर उतरकर 241 रन ठोक डाले थे. इतना ही नहीं वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने पिछले साल एक रणजी मैच के दौरान 7 रन देकर  7 विकेट हासिल कर लिए थे. उनके इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल 2023 में मिल गया. चेन्नई की टीम ने उन्हें इस आईपीएल में अपने टीम में शामिल किया है. 
टैटू के हैं शौकीन 
ऑलराउंडर अजय मंडल टैटू के शौकीन हैं. उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं. उनका एक टैटू काफी ज्यादा चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर घड़ी बनवाई हुई है. इस टैटू का एक खास मकसद है. उन्होंने बताया है कि यह टैटू उन्हें मुश्किल वक्त में मदद करता है. इस टैटू के बारे में उन्होंने बताया है कि जब चीजें मुश्किल हो जाएं तो धीरज रखना चाहिए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Scroll to Top