Uttar Pradesh

चेकिंग मशीन खराब, बिना जांच के एंट्री… बरेली जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक

बरेली: दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ और हरियाणा में इसके तार जोड़े गए और खुफिया एजेंसियों की ओर से कई अहम गिरफ्तारियां की गई. फिलहाल बरेली में कोई विशिष्ट गिरफ्तारी या सीधा लिंक सामने नहीं आया है, बल्कि यह कदम राज्यव्यापी हाई अलर्ट और एहतियाती सुरक्षा उपायों का हिस्सा है, ताकि शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

देर रात्रि बरेली पुलिस की ओर से बरेली रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, सैटलाइट बस स्टैंड और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के अभियान सुनिश्चित किया जा रहे हैं. चलकर और बरेली डीएम और कप्तान समय-समय पर फ्लैग मार्च कर और चेकिंग अभियान कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं.

बरेली रेलवे स्टेशन पर ये हालात

लोकल 18 ने जब बरेली जंक्शन पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रियलिटी चेक किया तो वहां कुछ और ही मंजर सामने आया. बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था, बिना किसी चेकिंग के सभी यात्री आराम से प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 से होकर प्लेटफॉर्म दो, तीन, चार, पांच पर आराम से जाते हुए दिखाई दिए. बरेली जंक्शन के एग्जिट द्वार पर लगी हुई चेकिंग मशीन भी खराब दिखाई दी और सूत्रों की मानें तो यह मशीन पिछले दो या तीन महीने से खराब है.

रेलवे प्रशासन, जीआरपी रेलवे पुलिस का ना कोई सुरक्षाकर्मी, ना पुलिसकर्मी रेलवे जंक्शन पर तैनात रहा, लेकिन हाईलाइट के चलते बरेली डीएम के निर्देश पर रात्रि में सिविल पुलिस द्वारा रात्रि में निरंतर गस्त लगाई जा रही है और उनके साथ बरेली डीएम और एसपी उनका नेतृत्व करते हुए यात्रियों की प्रॉपर चेकिंग करते हुए दिखाई दिए.

बरेली पुलिस का चेकिंग अभियान

बरेली पुलिस की ओर से निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और चिन्हित स्थानों पर जाकर, थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पर्याप्त पुलिस बल, डॉग स्क्वायड और बॉम्ब स्क्वायड की टीमों के साथ नगर के मुख्य मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किए जा रहे है. नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई हेतु सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए.

बरेली में हाई अलर्ट घोषित

दिल्ली में हुई कार धमाके की गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए जनपद बरेली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन बरेली, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रेंज बरेली, जिलाधिकारी (डीएम) बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद बरेली के निर्देशन में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

Source link

You Missed

Scroll to Top