चेकिंग कर रही थी पुलिस, सामने से आ रही थी बाइक, दरोगा ने रोका- तो युवक ने चला दी गोली

admin

authorimg

Last Updated:August 06, 2025, 22:16 ISTKannauj Latest News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़ हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार. कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में योगी की पुलिस ने गोकश को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. घायल गोकश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोकश ने दो दिन पहले कन्नौज के एक गांव में गोकशी की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसका खेल बिगाड़ दिया और गाय को सकुशल बरामद कर गोशाला पहुंचा दिया. मौके पर मिली बाइक के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली.

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में सोवर को गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था. छापे की भनक लगते ही गोकश और उसके साथी मौके से फरार हो गये थे. लेकिन मौके पर अपनी बाइक, औजार और काटने के लिये आया गोवंश छोड़ गये थे. एसपी ने गोकशो को पकड़ने के लिये सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया था. बाइक जरिये पुलिस को पता लगा ली गोकश पास के गांव राजपुर का रहमत है.

एसओजी जी ने रहमत की गिरफ्तारी के लिये मुखबिरों को सक्रिय कर दिया. मुखबिर के स्टेक सूचना पर आज एसओजी और सौरिख थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान रहमत अपने साथी रंजीत के साथ बाईक से आता दिखायी दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया.

फायरिंग होते ही पुलिस ने सुरक्षित स्थान की आड़ लेकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक गोली रहमत के पैर में लगी और वह गिर पड़ा. यह देखबुस्का साथी रंजीत मौके से फरार हो गया. घायल गौकश को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल भेजा. एसपी कन्नौज विनोद कुमार का कहना है की जल्द ही रंजीत भी गिरफ्त में होगा.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Kannauj,Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 22:16 ISThomeuttar-pradeshचेकिंग कर रही थी पुलिस, सामने से आ रही थी बाइक, दरोगा ने रोका- तो फिर…

Source link