Sports

चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत, इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव| Hindi News



Asian Games: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत की है. दरअसल, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियो को एशियन गेम्स में भाग लेने में रोड़ा अटकाया है. अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ी कागज पूरे नहीं होने की वजह से टीम के साथ चीन नहीं पहुंच पाईं. अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों को वूशू खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करना था.
चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकतकल से चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स की शुरुआतहोनी है. इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए स्टेपल्ड वीजा दिया था. अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों का नाम न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु है. चीन की इस हरकत पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमारे खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करना भेदभावपूर्ण रवैया दर्शाता है. 
भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव
एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को चीन द्वारा अनुमति ना देने पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘भारतीय नागरिकों के साथ उनकी पहचान और डोमिसाइल के आधार पर चीन के भेदभाव वाले रवैये को भारत पुरजोर तरीके से खारिज करता है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, हिस्सा है और अभिन्न हिस्सा रहेगा. चीन ने एशियन गेम्स के नियमों का भी उल्लंघन किया है. चीन के इस रवैये के विरोध में भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन का प्रस्तावित दौरा रद्द किया है.



Source link

You Missed

Corbett reserve hits saturation as Uttarakhand’s tiger population boom sparks ecological concerns
Top StoriesNov 28, 2025

कर्नेट नेशनल पार्क में संतृप्ति की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि उत्तराखंड में बाघों की संख्या में वृद्धि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को जन्म दे रही है

हम पिलीबहित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर-नजीबाबाद क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में सीधी सकारात्मक संबंध देख रहे हैं, जैसा…

Scroll to Top