WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में हार के बाद बहुत निराश हैं और उन्होंने अपनी टीम की गलतियों को उजागर किया है. बता दें कि शनिवार को साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) का खिताब जीता है. साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद से पहली बार ICC की कोई ट्रॉफी जीती है.
मैच के बाद कप्तान ने निकाली भड़ास
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में हार के बाद बड़ा बयान दिया है. पैट कमिंस ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है. पैट कमिंस ने कहा, ‘चीजें बहुत जल्दी बदल सकती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह बहुत दूर की बात थी. हमेशा कुछ चीजें होती हैं. पहली पारी में हमारे पास अच्छी लीड थी. हमने उन्हें (साउथ अफ्रीका) ऑलआउट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यही वह मौका था, जब आप विपक्षी टीम को खेल से बाहर कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
फाइनल में कौन था हार का जिम्मेदार?
पैट कमिंस ने कहा, ‘शायद अगर हमने एक और सेशन भी बल्लेबाजी की होती, तो परिस्थितियां हमें थोड़ी और मदद करतीं. चौथी पारी में वे (साउथ अफ्रीका) शानदार थे. उस विकेट (लॉर्ड्स की पिच) में बहुत कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने (साउथ अफ्रीका) हमें वास्तव में कोई मौका नहीं दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025) की इस साइकिल के यह दो साल शानदार रहे हैं. खिलाड़ियों ने हमें फाइनल तक पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इस फाइनल मैच में कोई भी एकजुट नहीं हुआ.’
मैच के बाद कप्तान ने निकाली भड़ास
पैट कमिंस ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि पहले दो दिनों में गेंदबाज शानदार थे और हमेशा ऐसा लग रहा था कि गेंद इधर-उधर जा रही है. ऐसा लग रहा था कि अचानक से विकेट सपाट हो गया है, लेकिन यहां यह बदल सकता है, बदकिस्मती से ऐसा नहीं हुआ. लियोनो ने अच्छी गेंदबाजी की और वह खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. एडेन और टेम्बा शानदार थे और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’
साउथ अफ्रीका ने मौके का फायदा उठाया
पैट कमिंस ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका ने दिखाया कि वे इस फाइनल में क्यों हैं. साउथ अफ्रीका चैंपियन बनने का हकदार था, उन्होंने खुद को खेल में बनाए रखा और मौके का फायदा उठाया. इसलिए टेम्बा और सभी खिलाड़ियों को बधाई. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है. यह कुछ ऐसा है जिसे आप दो वर्षों में बनाते हैं. फाइनल में पहुंचना और फिर एक गेम शूटआउट करना एक बड़ी उपलब्धि है. दुर्भाग्य से यह सप्ताह हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन यह एक शानदार सप्ताह रहा है.’
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

