Checking campaign against pressure horn and modified silencer of bullet bike by noida traffic police and rto dlnh

admin

Checking campaign against pressure horn and modified silencer of bullet bike by noida traffic police and rto dlnh



नोएडा. नोएडा में बुलैट सवारों की तो मानों शामत आ गई है. आरटीओ विभाग लगातार बुलैट मोटर साइकिल (Bullet Bike) की चेकिंग कर रहा है. सबसे ज्यादा परेशान वो हैं जो बुलैट के साइलेंसर को मॉडिफाइड करके चला रहे हैं. उससे पटाखे जैसी तेज आवाज़ निकाल रहे हैं. ऐसी ही बुलैट के खिलाफ आरटीओ (RTO) ने अभियान छेड़ा हुआ है. कुछ ही दिनों में 500 से ज्यादा बुलैट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. वहीं नोएडा (Noida) के दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्हें नोटिस भेजे गए हैं.
15 हजार रुपये का काटा जा रहा है चालान
नोएडा के आरटीओ विभाग की मानें तो बुलैट के साइलेंसर को मॉडिफाइल करके चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसे बाइक सवार ध्वनि प्रदूषण के नियमों का भी उल्लघंन करते हैं. चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर मॉडिफाइल साइलेंसर लगी बुलैट का 15 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कालिंदी कुंज तक अब बिना रुके भरें फर्राटा, जानिए कैसे
शहर के कई पाइंट पर आरटीओ विभाग और नोएडा ट्रैफिक पुलिस मिलकर चेकिंग कर रहे हैं. मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं. जो मौके पर चालान का भुगतान नहीं कर सकता उसकी बाइक को एरिया के पुलिस स्टेशन या ट्रैफिक लाइन पहुंचा दिया जाता है.

दुकानदार भी आए कार्रवाई की चपेट में
मॉडिफाइल साइलेंस लगी बुलैट मोटर साइकिल पर कार्रवाई करने के साथ ही आरटीओ विभाग दुकानदारों पर भी कार्रवाई कर रहा है. यह वो दुकानदार हैं जो मॉडिफाइल साइलेंस बेचते हैं या फिर मोटर साइकिल में लगे साइलेंसर को मॉडिफाइल करते हैं. आरटीओ विभाग ने ऐसे बहुत सारे दुकानदारों को नोटिस भेजे हैं. दुकानदारों से इस तरह के साइलेंसर न बेचने और तैयार करने को कहा गया है. अगर नोटिस मिलने के बाद भी दुकानदार ऐसा करते हैं तो उनकी दुकान का पंजीकरण रद्द करने तक की चेतावनी दी गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link